लाहौर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कितनी ज्यादती और उत्पीड़न होता है इसका एक और जीता-जागता उदाहरण सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां एक ईसाई समुदाय की महिला पत्रकार को अपनी नौकरी से इस्तीफा केवल इसलिए देना पड़ा क्योंकि उसने एक मुस्लिम पुरुष से शादी करने के बाद अपना धर्म कबूल नहीं किया। इस्लाम धर्म नहीं अपनाने पर साथियों की तरफ से उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई और कार्यस्थल पर उसे अपमानित किया गया। जब प्रताड़ना बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने अपनी नौकरी से त्यागपत्र देना ही उचित समझा।
38 साल की गोनिला गिल ने मुस्लिम युवक हसनैन जामिल से शादी की है लेकिन शादी के बाद उसने अपना धर्म नहीं छोड़ा। यह बात उसके मुस्लिम साथियों को पसंद नहीं आई। वे कार्यस्थल पर गोनिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित करने लगे। गोनिला की यह प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि उसने एक दिन अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। गोनिला लाहौर प्रेस क्लब से पंजीकृत होने वाली इकलौती इसाई हैं। जमील के मुताबिक, 'गोनिल कहती है कि ऑफिस के लोग दुष्ट प्रकृति के हैं। वे मेरी आस्था के बारे में बेकार की बातें करते हैं। फिर भी मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगी और अपने धर्म के प्रति दृढ़ रहूंगी।'
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत अच्छी नहीं है। यहां आए दिन उन पर अत्याचार की बातें सामने आती रही हैं। पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां मुस्लिम नागरिक अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले और उनकी संपत्तियों पर कब्जा कर लेते हैं। प्रशासन की तरफ से भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता।