'मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं', जो बाइडेन आधिकारिक तौर पर बने डेमोक्रेट उम्‍मीदवार, ट्रंप पर किए तीखे वार

दुनिया
भाषा
Updated Aug 21, 2020 | 10:40 IST

US Presidential election: अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर में होने हैं। जो बाइडेन आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार चुन लिए गए हैं। उन्‍होंने डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कॉन्‍वेंशन में अपने भाषण के बाद पत्‍नी जिल बाइडेन के साथ जो बाइडेन
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कॉन्‍वेंशन में अपने भाषण के बाद पत्‍नी जिल बाइडेन के साथ जो बाइडेन  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया
  • उन्‍होंने अमेरिकी मतदाताओं से देश में छाए अंधेरे को दूर करने के लिए एक साथ आने की अपील की
  • बाइडेन ने कहा, 'अगर आपने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं'

वाशिंगटन : जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया और मतदाताओं से अमेरिका में लंबे समय से छाए अंधेरे को दूर करने के लिए एक साथ आने की अपील की। अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति का एक वीडियो द्वारा परिचय दिया गया, जिसमें उनके जीवन, उनके कॅरियर, एक पिता, एक पति और एक राजनेता के तौर पर उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया।

'बाइडेन बेहतरीन राष्ट्रपति होंगे'

बाइडेन के नामांकन स्वीकार करने से पहले उनकी बेटी एशले बाइडेन और बेटे हंटर बाइडेन ने कहा, 'हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे पिता कैसे राष्ट्रपति बनेंगे। वह कठोर होंगे। ईमानदार, सबका ध्यान रखने वाले और सिद्धांतों पर चलने वाले होंगे। वह आपकी बात सुनेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ होंगे। वह आपको सच बताएंगे, तब भी जब आप उसे सुनना ना चाहें। वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे। वह काफी अच्छे पिता हैं और हमें लगता है कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति बनेंगे।'

'मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं'

डेलावेयर में गुरुवार रात नामांकन स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा, 'हम एक साथ अमेरिका में छाए अंधेरे से बाहर निकल सकते हैं और हम निकलेंगे।' बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा, 'वर्तमान राष्ट्रपति ने बहुत लंबे समय तक अमेरिकी लोगों को अंधेरे में रखा। बहुत गुस्सा, बहुत सारा डर, विभाजन। आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आपने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं। मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं। हम सभी लोगों के एक साथ आने का समय आ गया है।'

अगली खबर