Agra News: बुजुर्ग हो जाएं सावधान! 15 सितंबर तक कर लें ये काम, नहीं तो अगले माह बंद होगी वृद्धावस्था पेंशन

Agra News: वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों ने अगर 15 सितंबर तक अपने बैंक अकाउंट को आधार व मोबाइल से लिंक नहीं करवाया तो अक्टूबर से उनकी पेंशन ब्लॉक हो जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

Agra news
आगरा में वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को 15 सितंबर तक बैंक खाते मोबाइल व आधार से लिंक करवाने होंगे 
मुख्य बातें
  • वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थी बैंक अकाउंट आधार व मोबाइल से लिंक करवा लें
  • इसके लिए 15 सितंबर अंतिम तिथि है
  • इसके बाद जिनका सत्यापन नहीं होगा उन्हें अक्टूबर से पेंशन नहीं मिलेगी

Agra News: आगरा जनपद के वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले बुजुर्गों के लिए ये खबर जानना बेहद अहम है। अगर ध्यान नहीं दिया तो करीब 23 हजार से अधिक बुजुर्गों को हर माह मिलने वाली एक हजार रूपए की पेंशन अगले माह यानि अक्टूबर से बंद हो सकती है। पेंशन लगातार जारी रहे इसके लिए सभी बुजुर्गों को आगामी 15 सितंबर तक अपने बैंक अकाउंट को आधार व मोबाइल नंबर लिंक से जुड़वाने का अंतिम अवसर है।

बुजुर्गों को ये सब करवाने में आसानी हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर तहसील, ब्लॉक व विकास भवन में फीडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आपको बता दें कि, आगरा जनपद के 15 ब्लॉक में साल 2021- 22 की अगर बात करें तो कुल 61 हजार 124 पेंशन धारक हैं। जिन्हें सरकार की ओर से एक हजार रूपए प्रतिमाह वद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। 

बुजुर्ग यहां जुड़वाएं अपने मोबाइल व आधार नंबर

जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार के मुताबिक आधार नंबर फीडिंग कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय व तहसील में एसडीएम कार्यालय पर 15 सितंबर तक पेंशन पाने वाले बुजुर्ग संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए खुद का मोबाइल साथ ले जाना आवश्यक है। जिसमें आधार लिंक कराते समय मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसके बाद बैंक अकाउंट से आधार व मोबाइल नंबर लिंक हो सकेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक 8 सितंबर 2022 तक 61 हजार 124 पेंशन धारकों में से 37 हजार 520 बुजुर्गों ने आधार व मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करवा चुके हैं। जिला कल्याण अधिकारी के मुताबिक अब तक जिनका सत्यापन हो चुका है उनकी आगे की पेंशन ब्लॉक नहीं होगी। गौरतलब है कि, पेंशन योजना धांधली रोकने के लिए सरकार ने ये नियम लागू किया है।  जिला समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक जिले में अब 23 हजार 351 बुजुर्ग शेष रहे हैं। जिनके पास आगामी 15 सितंबर तक आधार लिंक कराने का अंतिम मौका है। नियत तिथि तक आधार व मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराने पर अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी के मुताबिक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढोतरी कर इसे 15 सौ रूपए प्रतिमाह करने पर विचार कर रही है। 
 

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर