Air Quality Index(AQI), Agra News: प्रदूषण स्तर कम होने के चलते आगरा वासियों को मिल रही है स्वच्छ हवा

Air Quality Index(AQI) Agra: आगरा शहर की हवा में इन दिनों प्रदूषण निम्न स्तर पर है जिसके चलते लोग स्वच्छ हवा ले रहे हैं। शहर में सर्वाधिक एक्यूआई संजय प्लेस में दर्ज किया गया जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 101 है, तो शाहजहां गार्डन में सबसे कम 84 दर्ज किया गया।

Pollution level reduced, city residents are getting clean air
आगरा में कम हुआ वायु प्रदूषण  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • आगरा की स्वच्छ हवा में खुल कर सांस ले रहे लोग
  • आगरा के एक्यूआई प्रदूषित क्षेत्रों में संजय प्लेस पहले व सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी दूसरे स्थान पर
  • सी पी सी बी द्वारा सूक्ष्म कणों की क्वांटिटी अधिकतम 60 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर व धूल कणों की क्वांटिटी अधिकतम 100 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर निर्धारित

Air Quality Index(AQI), Agra News: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा शहर में संजय प्लेस सर्वाधिक प्रदूषित रहा और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 101 दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पूर्व यहां का एक्यूआइ 92 से अधिक था। यहां हवा में अति सूक्ष्म कणों तथा धूल कणों की मात्रा बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता का मध्यम की स्थिति में होना बताया जा रहा है।

आगरा के एक्यूआई प्रदूषित क्षेत्रों में संजय प्लेस पहले तथा सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी दूसरे स्थान पर काबिज रहा। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम तथा शाहजहां गार्डन में हवा में घुले धूल कणों एवं रोहता में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा को अधिकता रही।


निर्धारित है हवा में उपस्थित सूक्ष्म और अति सूक्ष्म कणों की मात्रा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक, हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों और सूक्ष्म कणों की क्वांटिटी निर्धारित की गई है। इसके अनुसार अति सूक्ष्म कणों की क्वांटिटी अधिकतम 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तथा धूल कणों की क्वांटिटी अधिकतम 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर निर्धारित है।

बीते 4 दिनों में ये रहा शहर का एक्यूआई

अगर बीते 4 दिनों की एक्यूआई की तुलना की जाए तो शहर के संजय प्लेस में 144, 141, 145 व 159, मनोहरपुर दयालबाग में 82, 78, 81 व 82, आवास विकास में 97, 99 व 118, शास्त्रीपुरम में 92, 92, 89 व 91, रोहता में 306, 52 व62 तथा शाहजहां गार्डन में 88, 84, 84 व 94 दर्ज की गई है।

कम प्रदूषण के चलते लोगों को मिल रही स्वच्छ हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा शहर की हवा इन दिनों बेहतर है। ऐसे में आगरा वासी अच्छी हवा ग्रहण कर रहे हैं। ज्ञात हो कि, मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी है। यह हमें हवा से ही मिलती है।

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर