आगरा के लोगों के लिए मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज ने एक खास सुविधा शुरू की है। अब लोगों को कई बीमारियों के इलाज के लिए न तो मेडिकल कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही ओपीडी में लंबी लाइन। मरीजों को घर बैठे कई बीमारियों में इस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सकों से परामर्श मिल सकेगा। दरअसल, एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को ई-संजीवनी हब शुरू हुआ है।
इसका उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल के अपर निदेशक डॉ. संजय अग्रवाल व एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने द्वारा किया गया। अब ई-संजीवनी वीडियो कंसल्टेशन हब के माध्यम से कोई भी मरीज घर बैठे डॉक्टरों की मदद ले सकता है।
मेडिकल कॉलेज की ई-संजीवनी योजना में मरीज किसी भी स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी के लिए ऑनलाइन कंसल्टेशन ले सकते हैं। ई-संजीवनी हब के अंतर्गत अभी स्त्री रोग, मेडिसिन एवं क्षय रोग विभाग को जोड़ा गया है। इन विभागों के मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ अब लोगों को ऑनलाइन परामर्श देंगे। मेडिकल कॉलेज के अनुसार, जल्द ही कई अन्य विभागों को भी इस ई-संजीवनी योजना से जोड़ा जाएगा।
ई-संजीवनी की नोडल अधिकारी डॉ. कामना सिंह ने इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इसके अंतर्गत सभी स्पेशलिस्ट एवं सभी सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों से परामर्श के लिए जिला पीएचसी एवं दूरदराज के गांव के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में आने की अब कम आवश्यकता पड़ेगी। वो घर बैठे ही यहां के डॉक्टरों की मदद ले सकेंगे। डॉ. कामना सिंह ने कहा कि, इस योजना से जहां मरीज आने-जाने में होने वाली परेशानी से बचेंगे, वहीं उनका पैसा और समय भी बचेगा। इसके अलावा यहां पर मरीजों को अब घंटों लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. सरोज सिंह, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. जितेंद्र दौनेरिया, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. पिंकी वर्मा एवं डॉ. हिमालय सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।