- गौतम अडानी को राज्यसभा सीट देने की खबर फेक हुई साबित
- अडानी समूह ने बयान जारी कर बताया बेबुनियाद खबर
- दावा किया जा रहा है था अडानी परिवार के किसी सदस्य को आंध्र प्रदेश से भेजा जा सकता है राज्यसभा
नई दिल्ली: एक मीडिया हाउस द्वारा दावा किया कि उद्योगपति गौतम अडानी के परिवार का एक सदस्य - या तो खुद गौतम अडानी या फिर उनकी पत्नी डॉ प्रीति अडानी को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है। राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। इस खबर पर अप अडानी समूह ने बयान जारी करते हुए इसे फेक और निराधार बताया है।
अडानी ग्रुप का बयान
समहू ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमें एक न्यूज रिपोर्ट के बारे में पता चला है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी और डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा सीट दी जा रही है। इस तरह की रिपोर्ट बिल्कुल झूठी और निराधार हैं जो राज्यसभा सीट खाली होने के बाद आती हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि निहित स्वार्थ की वजह से इस तरह की मनगढंत मीडिया रिपोर्ट में हमारा नाम घसीटा गया। ना ही गौतम अडानी का और ना ही डॉ. प्रीति अडानी का और ना ही उनके किसी परिवार का राजनीतिक करियर में रूचि है और ना ही किसी पार्टी में शामिल होने की।'
गौतम अडानी ने किया इस बड़ी कंपनी का अधिग्रहण, खरीदा कोहिनूर राइस ब्रांड
किया गया था दावा
इससे पहले मीडिया हाउस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कहने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष परिमल नाथवानी को राज्यसभा का टिकट दे चुके हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि जगन मोहन रेड्डी उद्योगपति गौतम अडानी के परिवार को अमित शाह के प्रस्ताव के अनुसार समायोजित करेंगे। हालांकि ये सारी रिपोर्ट अडानी समूह के बयान आने के बाद बेबुनियाद साबित हो गई है।