- आप अपने जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
- पीएफ बैलेंस चेक करने के सबसे आसान तरीके हैं- मिस्ड कॉल, एसएमएस और उमंग ऐप।
- आप UAN नंबर के बिना भी वेबसाइट के जरिए पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
EPFO News Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ भविष्य निधि खातों में 8.50 फीसदी की ब्याज दर जमा की है। सोमवार को सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने ट्वीट में कहा कि, 'वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50 फीसदी ब्याज जमा किया गया है।'
आइए जानते हैं आप पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं (how to check PF balance)
SMS के जरिए (how to check PF balance by SMS)
एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजें। इधर UAN की जगह आपको अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर लिखना होगा। वहीं LAN की जगह भाषा का कोड लिखना होगा। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो LAN की जगह HIN टाइप करें। ये हैं अन्य भाषाओं के कोड-
- अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है।
- पंजाबी - PUN
- गुजराती - GUJ
- मराठी - MAR
- कन्नड़ - KAN
- तेलुगु - TEL
- तमिल - TAM
- मलयालम - MAL
- बंगाली - BEN
मिस्ड कॉल के जरिए (how to check PF balance by missed call)
आप टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। कॉल के बाद, आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके सभी पीएफ खाते का विवरण होगा।
उमंग ऐप के जरिए (How to check PF balance by UMANG App)
- यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस, (Umang app) उमंग ऐप खोलें।
- अब ईपीएफओ पर क्लिक करें।
- 'employee-centric services' पर क्लिक करें।
- फिर 'view passbook' पर क्लिक करें और UAN और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें।
- इसके बाद मेंबर ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे।
आप UAN नंबर के बिना भी EPF बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं (How to check PF balance without UAN number)
- epfindia.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करें
- 'Click Here to Know your EPF Balance' पर क्लिक करें।
- अब आपको epfoservices.in/epfo/ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां 'Member Balance Information' पर जाएं
- अपने राज्य का चयन करें और अपने ईपीएफओ कार्यालय लिंक पर क्लिक करें
- अपना पीएफ खाता नंबर, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अंत में 'Submit' पर क्लिक करें।
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपका यूएएन सक्रिय होना चाहिए। पासवार्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ध्यान दें कि सब्सक्राइबर UAN एक्टिवेट होने के छह घंटे बाद ही पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।