- उच्च अमेरिकी शॉर्ट टर्म ब्याज दरों से सोने की कीमत प्रभावित हुई।
- मजबूत अमेरिकी डॉलर अन्य मुद्रा के धारकों के लिए सोने को कम आकर्षक बनाता है।
- डॉलर के मुकाबले आज रुपया 12 पैसे नीचे 77.74 के स्तर पर है।
Gold and Silver Rate Today, 19 May 2022: एक ओर जहां देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.09 फीसदी या 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 50,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की वायदा कीमत 0.18 फीसदी या 110 रुपये की गिरावट के साथ 60,668 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
मालूम हो कि पिछले चार कारोबारी दिनों से सोने का हाजिर भाव लगातार 51,000 रुपये से नीचे बना हुआ है। वहीं इस दौरान चांदी लगभग 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो महंगाई की चिंता से अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली आई। जून 2020 के बाद से डाउ जोंस 1150 अंक से भी ज्यादा टूटा है। कमोटिडी पर नजर डालें, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है। सोना 0.16 फीसदी गिरकर 1816 डॉलर पर आ गया। चांदी 0.95 फीसदी फिसलकर 21.54 डॉलर पर आ गई। अन्य कीमती धातुओं में कॉपर सस्ता हुआ है। यह 1.43 फीसदी नीचे 418 डॉलर पर आ गया।
महंगा हुआ जिंक और एल्यूमीनियम
इस बीच जिंक और एल्यूमीनियम की कीमत में बढ़त दर्ज की गई। इसमें क्रमश: 2.75 फीसदी और 2.07 फीसदी की तेजी आई। इसके बाद इनका दाम 3662 डॉलर और 2891 डॉलर पर पहुंच गया।
क्रूड ऑयल पर नजर डालें, तो सप्लाई की चिंताओं के चलते तेल की कीमतों में 2 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड 2.53 फीसदी नीचे 109.1 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 2.50 फीसदी सस्ता होकर 109.59 डॉलर प्रकि बैरल का हो गया।