Gold and Silver Rate Today, 15 July 2022: शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत (Gold price) स्थिर थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) लगभग 0.06 प्रतिशत या 31 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 50,197 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी वायदा (Silver price) 0.23 फीसदी या 129 रुपये की गिरावट के साथ 54,906 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। पिछले 10 दिनों में सोने की हाजिर कीमत 1,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब गिर गई है। इस दौरान चांदी लगभग 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गई।
ग्लोबल मार्केट में महंगा हुआ सोना - चांदी
ग्लोबल मार्केट में आज सोना और चांदी दोनों ही महंगे हो गए। गोल्ड 0.11 फीसदी ऊपर 1707.65 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.33 फीसदी ऊपर 18.285 डॉलर पर आ गई। अन्य धातुओं में तांबा, जिंक और एल्युमिनियम की कीमत कम हुई है। तांबा 0.46 फीसदी नीचे 321 डॉलर, जिंक 2.28 फीसदी लुढ़ककर 2866 डॉलर और एल्युमिनियम 1.48 फीसदी फिसलकर 2328 डॉलर पर पहुंच गया।
कैसे पता चलता है सोना शुद्ध है या नहीं?
गोल्ड में इन तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा मुनाफा
ट्रेडिंग के लिए जानिए कमोडिटी और एग्रीकल्चर मार्केट की बड़ी खबरें -
7 पैसे चढ़ा रुपया
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इसकी वजह से आज शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे चढ़कर 79.92 के स्तर पर खुला। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से रुपये की बढ़त सीमित रही। पिछले सत्र यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
Gold: मंदी में भी चमकता है गोल्ड, इन 4 तरीकों से होगा मोटा मुनाफा