लाइव टीवी

Gold Rate : सोना का भाव 55000 रुपए के करीब पहुंचा, चांदी 70000 रुपए के प्रति किलो के पार

Updated Aug 05, 2020 | 12:53 IST

Gold price on 05 August : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी से उछाल हो रहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में बड़ी उछाल

Gold Price on 05 August, 2020 : दुनिया भर में बढ़त के बीच भारतीय बाजारों में आज (05 अगस्त) सोने और चांदी की कीमतें काफी बढ़ोतरी हुई है। एमसीएक्स पर, सोना का वायदा भाव 0.7% की वृद्धि के बाद 54,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 70,422 प्रति किलोग्राम बोली गई। पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोना वायदा 900 या 1.7% बढ़ा था, जो इंट्रा-डे हाई पर थी 54,612 रुपए प्रति 10 ग्राम था। पिछले सत्र में चांदी में 4200 या 6.4% की वृद्धि हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, 2000 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर उठकर सोने की कीमतों में नई तेजी आई। कमजोर डॉलर, अधिक प्रोत्साहन और बढ़ते कोरोनो वायरस मामलों की उम्मीद ने निवेश के लिए सुरक्षित सोने की मांग को बढ़ा दिया। शुरुआती सत्र में 2,030 डॉलर से ऊपर चढ़ने के बाद हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 2,022.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 2,039 डॉलर पर बंद हुआ। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5% गिरकर 24.88 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.9% गिरकर 928.95 डॉलर हो गया।

वहीं मंगलवार को सोने ने 2000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया था। वहीं, घरेलू बाजार में सोना 54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया और चांदी भी 68,800 रुपए प्रति किलो से ऊपर तक उछली थी। सोना ने पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाजार में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कमजोरी से महंगी धातुओं के दाम को लगातार सपोर्ट मिल रहा है, जिससे भारतीय बाजार में भी सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई।

आईएएनएस द्वारा रविवार को प्रकाशित बुलियन आउटुलक में इस बात की संभावना जताई गई थी कि सोना इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2000 डॉलर के स्तर को तोड़ सकता है और भारतीय बाजार में सोने का भाव 54000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना दिख रही है कि कॉमेक्स पर सोना 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ेगा, जबकि भारत में 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम का मनोवैज्ञानिक स्तर टूटेगा। गुप्ता बताते हैं कि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित साधन के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोने और चांदी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.5% की कमजोरी के साथ 93.45 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।