लाइव टीवी

Gold price today: सोना और चांदी के दाम में तेजी जारी, जानिए 18 जून को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Updated Jun 18, 2020 | 18:49 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 18 जून 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी जारी रही है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव और साथ में चांदी का भाव भी। 

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में उछाल (तस्वीर-pixabay)
मुख्य बातें
  • सोने और चांदी में लगातार उछाल जारी है
  • कोरोना वायरस की वजह से निवेशकों की पहली पसंद बन गई है
  • वायदा कारोबार में सोने में तेजी थी लेकिन चांदी की कीमत में कमी आई

Gold price today 18 June, 2020 : सोना और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोने की कीमत 280 रुपए बढ़कर 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को यह 48,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 260 रुपए की तेजी के साथ 49,452 रुपए प्रति किलो हो गया। बुधवार को 49,192 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,728 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.59 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि बीजिंग और अमेरिका में बढ़ते वायरस के मामलों के कारण गुरुवार को सुरक्षित माने जाने वाले निवेश धातु सोने की कीमतों में मजबूती आई।

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (18 जून) को सोने की कीमत में 119 रुपए की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 47496 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। जबकि चांदी का भाव 170 रुपए बढ़कर 48360 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। गुरुवार (18 जून) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47500 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43510 रुपए है।

सोना के वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 17 रुपए की तेजी के साथ 47,355 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 17 रुपए अथवा 0.04% की तेजी के साथ 47,355 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,824 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर,न्यूयॉर्क में, सोने की कीमत 0.04% की तेजी के साथ 1,736.30 डॉलर प्रति औंस हो गई

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 111 रुपए की गिरावट के साथ 48,325 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 111 रुपए अथवा 0.23% की गिरावट के साथ 48,325 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 11,054 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 64 रुपए अथवा 0.14% की गिरावट के साथ 49,167 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 2,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 17.77 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बनी रही।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।