- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों अंशधारकों के लिए अच्छी खबर है।
- दिवाली से ठीक पहले सरकार ने 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी।
- पीएफ पर मिलने वाला ब्याज अन्य प्रोविडेंट फंड, जैसे जीपीएफ (7.1 फीसदी) की तुलना में ज्यादा है।
PF Interest Rate: मोदी सरकार (Modi Government) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (Provident Fund) पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े छह करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा।
वित्त मंत्रालय के इस कदम से दिवाली (Diwali 2021) से एक हफ्ते पहले कुछ खुशियां आने की उम्मीद है। श्रम सचिव सुनील बर्थवाल ने ईटी को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, 'वित्त मंत्रालय से आज इसकी मंजूरी मिली है। इसे जल्द से जल्द अधिसूचित किया जाएगा।'
पिछले साल भी 8.5 फीसदी थी ब्याज दर
मालूम हो कि पिछले साल मार्च में, ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी कर दिया था, जो सात साल में सबसे कम था। जबकि उससे पहले, 2018-19 के लिए यह दर 8.65 फीसदी थी।
आइए जानते हैं पीएफ पर किस साल कितना ब्याज मिला-
- वित्त वर्ष 2020-21- 8.5 फीसदी
- वित्त वर्ष 2019-20- 8.5 फीसदी
- वित्त वर्ष 2018-19- 8.65 फीसदी
- वित्त वर्ष 2017-18- 8.55 फीसदी
- वित्त वर्ष 2016-17- 8.65 फीसदी
- वित्त वर्ष 2015-16- 8.8 फीसदी
- वित्त वर्ष 2014-15- 8.75 फीसदी
- वित्त वर्ष 2013-14- 8.75 फीसदी
- वित्त वर्ष 2012-13- 8.5 फीसदी
- वित्त वर्ष 2011-12- 8.25 फीसदी
भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अहम है पीएफ
पीएफ भविष्य को सुरक्षित रखने का सबसे अहम फंड है। महामारी के दौरान कई लोगों ने अपने पीएफ खाते से पैसे निकाले हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा बहुत जरूरी होता है। अगर जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हैं (Know Your PF Balance), तो इसके दो सबसे आसान तरीके हैं मिस्ड कॉल या एसएमएस।
इधर जानें पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका-
- मिस्ड कॉल के जरिए- अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। इसके बाद ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के मोबाइल पर पीएफ बैलेंस आ जाएगा।
- SMS के जरिए- 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजें। इधर UAN के स्थान पर अपना 12 अंकों वाला यूएएन नंबर और LAN के स्थान पर भाषा का कोड लिखें।
ये हैं भाषाओं के कोड-
अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है, हिन्दी के लिए भाषा का कोड HIN है, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगु के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN टाइप करें।