नई दिल्ली। भारतीय विमानन उद्योग ने पिछले महीने में हवाई यातायात के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले चार महीनों से लगातार बढ़ने के बाद, जून 2022 में एयर ट्रैफिक में गिरावट आई है। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 8 फीसदी कम होकर 104.8 लाख (MoM) हो गई। जून के महीने में औसत दैनिक हवाई यातायात 3.49 लाख था, जो कोविड-19 के पहले के चरम स्तर का लगभग 83 फीसदी था। दिसंबर 2019 में 4.2 लाख यात्रियों के साथ दैनिक हवाई यातायात अपने चरम स्तर पर था।
कम एयर ट्रैफिक ही विमानन उद्योग की एकमात्र समस्या नहीं है। डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज की जा रही गिरावट, हवाई जहाज चलाने वाले ईंधन, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की ऊंची कीमत भी एयरलाइंस के लिए चिंता का विषय हैं।
इंडिगो की 1600 में से 900 फ्लाइट लेट, बीमारी के नाम पर नौकरी खोजने गए कर्मचारी
पैसेंजर लोड फैक्टर में कितनी गिरावट आई और एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी चिंताएं क्या हैं, जानिए इस खास रिपोर्ट में -
ग्लोबल हवाई यात्रियों की संख्या 2.7 फीसदी कम होकर 21.4 लाख रही -
पेट्रोल-डीजल पर कंपनियां कर रहीं हैं खेल ! इसलिए हुआ ये बड़ा फैसला
एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत (ATF Price) 1.4 लाख रुपये प्रति किलो लीटर के उच्चतम स्तर पर है। एयरलाइन की परिचालन लागत में एविएशन टर्बाइन फ्यूल का 40 फीसदी हिस्सा होता है।