लाइव टीवी

होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, मुंबई से बिहार-यूपी के लिए विशेष गाड़ी

कुंदन सिंह | Special Correspondent
Updated Mar 12, 2022 | 06:16 IST

होली पर बिहार, यूपी जाने वालों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनें चलाई हैं। दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों से ये ट्रेनें बिहार, यूपी के विभिन्‍न शहरों में यात्रियों को पहुंचाएंगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
होली पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, मुंबई से बिहार-यूपी के लिए विशेष गाड़ी (तस्‍वीर साभार: iStock)

होली के मौके पर इस बार बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में अपने घर जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों चला रही है। ये सभी ट्रेनें इस रूटों पर चलने वाली रेगुलर ट्रेनें के अतिरिक्त होगी। इस मौके पर मुम्बई दिल्ली एनसीआर, गुजरात और मध्यप्रदेश से बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई गई हैं। जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, वे इस प्रकार हैं : 

01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

गाड़ी  सं. 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 एवं 22 मार्च 2022  को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 एवं 23 मार्च, 2022 को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

08795/08796  दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 08795  दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च, 2022 को दुर्ग से 08.50 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08796 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 19 मार्च, 2022 को पटना से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

'देखो अपना देश' डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार, आरक्षित हुईं 90% सीटें 

02363/02364 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 24 एवं 27 मार्च, 2022 को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 एवं 28 मार्च, 2022 को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी।

05561/05562 जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 22 एवं 29 मार्च, 2022 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी  सं. 05562 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

पुणे से दानापुर और मऊ के लिए होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

02397/02398 गया-नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 02397 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 एवं 25 मार्च, 2022 को गया से 07.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02398 नई दिल्ली- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 एवं 26 मार्च, 2022 को नई दिल्ली से 08.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे गया पहुंचेगी। 
 
05557/05558 मुजफ्फरपुर-वलसाड- मुजफ्फरपर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस स्पेशल 22 एवं 29 मार्च, 2022 को मुजफ्फरपुर से   20.10 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05558 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को वलसाड से 06.45 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 

इन ट्रेनो में सामान्य ट्रेनों की तरह यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या फिर रेलवे बुकिंग काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।