Gold and Silver Rate Today, 25 May 2022: पिछले सत्र में दो हफ्ते के उच्च स्तर से बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) कम हो गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई तेजी से सोने की कीमत प्रभावित हुई। चांदी की बात करें, तो 25 मई को चांदी की कीमत (Silver Price) में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
इतना हुआ सोने-चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेज ऑफ इंडिया में सोना वायदा 0.14 फीसदी या 74 रुपये की गिरावट के साथ 51,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि चांदी की वायदा कीमत 0.02 फीसदी या 12 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 61,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट कारोबार कर रही थी।
कैसे पता चलता है सोना शुद्ध है या नहीं?
ग्लोबल मार्केट में इतना बढ़ा दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना, चांदी और एल्यूमीनियम महंगा हो गया। इनमें क्रमश: 0.94 फीसदी, 1.57 फीसदी और 0.34 फीसदी का उछाल आया, जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 1872 डॉलर, 22.06 डॉलर और 2956 डॉलर हो गई। वहीं आज कॉपर और जिंक सस्ते हुए हैं। इनकी कीमत में क्रमश: 0.93 फीसदी और 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इनका दाम क्रमश: 431 डॉलर और 3707 डॉलर हो गया।
कच्चे तेल (Crude Oil Price) की बात करें, तो आज ब्रेंट क्रूड 0.42 फीसदी महंगा होकर 113.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 0.47 फीसदी सस्ता होकर 109.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया में आई तेजी
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और निवेशकों की धारणा मजबूत होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे ऊपर 77.52 पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 77.57 के स्तर पर बंद हुआ था।