- 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 21 हजार करोड़ रुपये 11वीं किस्त में दिए गए हैं।
- पीएम किसान योजना के रजिस्टर्ड किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलती है।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर बीमा की भी सुविधा मिलती है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 11th Installment Beneficiary Status: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ताहत 11 वी किस्त जारी कर दी गई है। इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को 2000 रुपये की राशि हर चौथे महीने बाद दी जाती है। योजना का उद्देश्य यह है कि किसान कृषि उत्पादन के लिए निवेश में प्राप्त रकम को खर्च करें। ऐसे में अगर किसी किसान को ज्यादा रकम की जरूरत है, तो उसके पास एक और सुविधा लेने का मौका है। इसके तहत योजना के लाभार्थी , किसान क्रेडिट लेकर (KCC) सस्ती ब्याज दर कर्ज ले सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा यह है कि एक तो सस्ता कर्ज मिल जाता है, दूसरा बीमा का भी लाभ मिलता है।
कैसे बनवाए किसान क्रेडिट कार्ड
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं तो आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसानों के लिए सेक्शन पर जाना होगा। जब किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोन करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर Downloand KCC फॉर्म लिखा होगा। उसे डाउनलोड कर आपको फॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
फॉर्म में इन बातों का ध्यान रखें
पहला ये हैं कि आप किस तरह का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं। तीन तरह से कार्ड बन सकते है, एक तो आप कार्ड के लिए पहली बार आवेदन कर रहे हैं, दूसरा कार्ड की लिमिट बढ़वाना चाहते हैं और तीसरा आपका क्रिसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट निष्क्रिय है और उसे एक्टिव करवाना चाहते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार फॉर्म में विकल्प चुने
दूसरा स्कीम के तहत मिलने वाली बीमा सुविधा का लाभ जरूर उठाए। इसके लिए फॉर्म में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए बीमा धारक को 2-2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।
खाते में पीएम किसान की 11 वीं किस्त का पैसा पहुंचा या नहीं, ऐसे करें चेक
फॉर्म में दूसरे विकल्प को भर, संबंधित बैंक ब्रांच में जमा करना होगा, जिसके बाद जमीन के मालिकाना हक के आधार पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा और उसमें कर्ज की राशि तय हो जाएगी। और एक एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके जरिए कर्ज की राशि निकाली जा सकेगी। कर्ज की राशि को एक साल के अंदर चुकाना होगा। और समय पर चुकाने पर केवल 4 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा।
किसी समस्या पर यहां करें बात
अगर पीएम किसान योजना के तहत आप रजिस्टर्ड हैं और उसके बावजूद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है तो आम पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है। इसके अलावा ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।