लाइव टीवी

बड़ी कामयाबी: Jio ने BSNL को छोड़ा पीछे, इस मामले में बनी नंबर-1 कंपनी

Updated Jan 19, 2022 | 17:42 IST

Reliance Jio: रिलायंस जियो सिर्फ जो साल में ही सबसे बड़ी वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
बड़ी कामयाबी: Jio ने BSNL को छोड़ा पीछे, इस मामले में बनी नंबर-1 कंपनी
मुख्य बातें
  • सितंबर 2019 में रिलायंस जियो ने वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की थी।
  • BSNL 20 सालों से अधिक समय से यह सेवा प्रदान कर रही है।
  • जियो के वायर्ड ब्रॉडबैंड ग्राहक 4.34 मिलियन हो गए हैं।

Reliance Jio: कमर्शियल लॉन्च के सिर्फ दो वर्षों में ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जियो ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को पछाड़ दिया है और सबसे बड़ा वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता (Wired Broadband Service Provider) बन गया है।

इतनी हुई ग्राहकों की संख्या
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर 2021 में रिलायंस जियो के वायर्ड ब्रॉडबैंड ग्राहक बढ़कर 4.34 मिलियन हो गए, जो पिछले महीने 4.16 मिलियन थे। वहीं बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 4.72 मिलियन से घटकर 4.2 मिलियन नवंबर 2021 हो गई।

सितंबर 2019 में जियो ने शुरू की थी यह सुविधा
इस तरह नवंबर 2021 के अंत तक, रिलायंस जियो के वायर्ड ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बीएसएनएल की तुलना में 0.14 मिलियन अधिक थी। मालूम हो कि रिलायंस जियो ने सितंबर 2019 में वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की थी, जबकि बीएसएनएल दो दशकों से अधिक समय से यह सेवा प्रदान कर रहा है।

एयरटेल से दोगुनी है जियो वायरलेस ग्राहकों की संख्या
ट्राई द्वारा जारी मासिक दूरसंचार ग्राहकों की रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल के वायर्ड ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या नवंबर 2021 में बढ़कर 4.08 मिलियन हो गई। Reliance Jio अब भारत में वायर्ड और वायरलेस दोनों दूरसंचार सेवाओं में अग्रणी है। रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या उसकी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।

30 नवंबर 2021 तक ये थे शीर्ष पांच वायर्ड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता (Top Five Wired Broadband Service Providers)

  1. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (4.34 मिलियन ग्राहक)
  2. बीएसएनएल (4.20 मिलियन ग्राहक)
  3. भारती एयरटेल (4.08 मिलियन ग्राहक)
  4. एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज (1.98 मिलियन ग्राहक)
  5. हैथवे केबल एंड डाटाकॉम (1.07 मिलियन ग्राहक)

30 नवंबर 2021 तक ये थे शीर्ष पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता (Top Five Wireless Broadband Service Providers)

  1. रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (428.62 मिलियन ग्राहक)
  2. भारती एयरटेल (206.02 मिलियन ग्राहक)
  3. वोडाफोन आइडिया (122.39 मिलियन ग्राहक)
  4. बीएसएनएल (19.41 मिलियन ग्राहक)
  5. तिकोना इनफिनेट लिमिटेड ( 0.30 मिलियन ग्राहक)

वायरलेस और वायर्ड ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी 54.01 फीसदी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।