- आज सेंसेक्स 656 अंक लुढ़ककर 60,098 पर बंद हुआ।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ।
- सेक्टोरल इंडेक्स पर मिलाजुला रुख रहा।
Share Market News Today, 19 Jan 2022: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 656.04 अंक या 1.08 फीसदी नीचे 60,098.82 पर और निफ्टी 174.60 अंक या 0.96 फीसदी नीचे 17,938.40 पर बंद हुआ। लगभग 1432 शेयरों में तेजी आई, 1766 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इन शेयरों में आई गिरावट और बढ़त
निफ्टी में एशियन पेंट्स, श्री सीमेंट्स, इंफोसिस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचयूएल में सबसे ज्यादा गिरावट आई, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, कोल इंडिया और यूपीएल में सबसे ज्यादा तेजी आई।
सेक्टोरल इंडेक्स पर मिलाजुला रुख
सेक्टोरल इंडेक्स पर मिलाजुला रुख देखा गया। ऑटो, मेटल, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। जबकि बैंक, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
दिग्गत शेयरों का हाल
आज एसबीआई में सेंसेक्स में 2 फीसदी की बढ़त आई। इसके बाद सबसे अधिक तेजी मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एम एंड एम में आई। ये सभी शेयर 0.3 फीसदी से 1.6 फीसदी के दायरे में ऊपर थे। डाउनसाइड पर, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एशियन पेंट्स, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टीसीएस और नेस्ले इंडिया में 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई।
कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 8,043.50 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ क्योंकि बुधवार को कंपनी ने इंट्रा-डे ट्रेड में 4 फीसदी की मजबूती दर्ज की। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में कंपनी का शुद्ध लाभ स्ट्रीट अनुमानों को पछाड़ते हुए साल-दर-साल (YoY) 2,125 करोड़ रुपये रहा।