Share Market News Today, 01 Sept 2022: वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के चलते सितंबर महीने के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट आई। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भी स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट आई थी। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 770.48 अंक (1.29 फीसदी) फिसलकर 58,766.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी गिरकर 17,542.80 के स्तर पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने 707.39 अंक नीचे 58829.68 के स्तर पर खुला था। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200.80 अंक यानी 1.13 फीसदी फिसलकर 17558.50 के स्तर पर खुला था। गणेश चतुर्थी के त्योहार के चलते बुधवार को भारतीय बाजार में कारोबार नहीं हुआ।
बीएसई पर ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल -
कैसी रही सेक्टोरल इंडेक्स की परफॉर्मेंस?
- बैंक - 0.60 फीसदी की गिरावट
- ऑटो - 0.37 फीसदी की बढ़त
- फाइनेंस सर्विस - 0.98 फीसदी की गिरावट
- एफएमसीजी - 0.74 फीसदी की गिरावट
- आईटी - 1.98 फीसदी की गिरावट
- मीडिया - 0.12 फीसदी की बढ़त
- मेटल - 0.94 फीसदी की गिरावट
- फार्मा - 1.14 फीसदी की गिरावट
- पीएसयू बैंक - 0.71 फीसदी की बढ़त
- प्राइवेट बैंक - 0.66 फीसदी की गिरावट
- रियल्टी - 1.08 फीसदी की बढ़त
आने वाले समय में कैसा रहेगा शेयर बाजार, क्या निवेशकों को होगा लाभ? ये रही एक्सपर्ट की राय
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने यानी अगस्त 2022 में अमेरिका के शेयर बाजार में करीब 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। पिछले सत्र में Dow Jones 280 अंक गिरकर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ था। नैस्डैक और S&P में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।