- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों से 1,930.16 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,59,11,500.21 करोड़ रुपये है गया।
- आज सेंसेक्स ने 55 हजार का आंकड़ा पार कर लिया।
Share Market News Today, 2 June 2022: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 436.94 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.25 अंक, 0.64 फीसदी बढ़कर 16,628.00 पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, मारुति, एम एंड एम, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और एचडीएफसी लाल निशान पर बंद हुए।
Gold-Silver Rate Today, 2 June 2022: आज कम हो गई सोने की कीमत, अब इतना हुआ दाम
वहीं रिलायंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, भारती एयरटेल और डॉक्टर रेड्डी हरे निशान पर बंद हुए।
अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार? जानें एक्सपर्ट की राय
गुरुवार को सिर्फ निफ्टी बैंक, ऑटो और फाइनेंस सर्विस में ही गिरावट आई। अन्य सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी में आई। यह 1.82 फीसदी उछलकर बंद हुआ। एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक भी हरे निशान पर बंद हुए।