- कल सेंसेक्स में 2700 अंक से भी ज्यदा की गिरावट आई थी।
- बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,49,99,809.80 करोड़ रुपये हो गया।
- सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए।
Share Market News Today, 25 Feb 2022: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) के बावजूद आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी उछलकर 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 410.45 अंक (2.53 फीसदी) बढ़कर 16,658.40 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में आई बढ़त और ये शेयर गिरावट पर हुए बंद-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर-
बैंक - 3.41 फीसदी
ऑटो - 2.69 फीसदी
फाइनेंस सर्विस - 3.01 फीसदी
एफएमसीजी - 1.60 फीसदी
आईटी - 2.85 फीसदी
मीडिया - 4.69 फीसदी
मेटल - 5.74 फीसदी
फार्मा - 3.20 फीसदी
पीएसयी बैंक - 4.69 फीसदी
प्राइवेट बैंक - 3.75 फीसदी
रियल्टी - 5.34 फीसदी
आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 75.26 (अनंतिम) पर बंद हुआ।