- विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को कैश मार्केट में 6,448 करोड़ के शेयर बेचे।
- गुरुवार को घरेलू निवेशकों ने 7,668 करोड़ की खरीदारी की।
- एक दिन पहले बाजार में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
Share Market News Today, 25 Feb 2022: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रिकवरी कर ली। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे। ग्लोबल मार्केट ट्रेंड से घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिला। सुबह 9.48 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1319.75 अंक यानी 2.42 फीसदी बढ़कर 55849.66 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 407.25 अंक (2.51 फीसदी) उछलकर 16655.20 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में 1544 शेयर हरे निशान पर खुले थे, 611 शेयरों लाल निशान पर खुले और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
कारोबार के दौरान बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर थे। आइए डालते हैं दिग्गज शेयरों पर नजर-
ग्लोबल मार्केट का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो इस दौरान सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्वि, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
ईटी नाउ और ईटी नाउ स्वदेश के मैनेजिंग एडिटर निकुंज डालमिया से जानिए आज कैसी रहेगी बाजार की चाल और क्या बनाए रणनीति-
गुरुवार को निवेशकों को हुआ था 13.57 लाख करोड़ का नुकसान
गुरुवार को रूस और यूक्रेन के बीच जंग से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई थी। भारतीय शेयर बाजार भी धराशायी हो गया था। सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी गिरकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 815.30 अंक (4.78 फीसदी) लुढ़ककर 16,247.95 पर बंद हुआ था।