- सभी सेक्टर्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं।
- अन्य एशियाई बाजारों में- हांगकांग, सोल, टोक्यो और शंघाई के बाजारों में तेजी थी।
- पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 180.22 अंकों की बढ़त के साथ 52,973.84 पर बंद हुआ था।
Share Market News Today, 17 May 2022: आज भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। दोपहर 12:53 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1027.44 अंक बढ़कर 54001.28 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 323.75 अंक उछलकर 16166.05 के स्तर पर था।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362.9 अंक बढ़कर 53,336.74 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 122.25 अंक बढ़कर 15,964.55 पर था।
महंगाई बढ़ने की आशंका, आज फिर रिकॉर्ड लो पर पहुंचा रुपया
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,788.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इन शेयरों में आया उछाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इस दौरान बीएसई पर डॉक्टर रेड्डी और सन फार्मा के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इनमें एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन, विप्रो, आदि शामिल हैं।
खबर लिखने के समय तक निफ्टी मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, ऑटो, रियल्टी, आईटी, फाइनेंस सर्विस और एफएमसीजी हरे निशान पर थे।
लिस्ट हुए एलआईसी के शेयर
मंगलवार को देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग भी हो गई। जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर बाजारों भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। एनएसई पर एलआईसी शेयर 8.11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए। वबीं बीएसई पर ये 8.62 फीसदी डिस्काउंट पर 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए।
LIC के IPO से निवेशकों को हुआ नुकसान, जानें कितने पर लिस्ट हुआ शेयर