Delhi Metro Skywalk: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway station) के अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की ओर और येलो लाइन (Yellow Line) और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बीच सीधा कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीएमआरसी द्वारा उत्तर रेलवे के सहयोग से बनाया गया स्काईवॉक (skywalk) कल सुबह यानी 5 मार्च 2022 को 10 बजे से यात्रियों के इस्तेमाल लिए शुरू कर दिया जाएगा।
फुट ओवर ब्रिज का विस्तार है स्काईवॉक
ये स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज (FOB) का विस्तार है और स्टेशन के अजमेरी गेट साइड को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ भवभूति मार्ग में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स से जोड़ता है।
ये हैं इस स्काईवॉक की सबसे खास बातें -
- इस स्काईवॉक की कुल लंबाई 242m है।
- इस स्काईवॉक के बनने से अजमेरी गेट की तरफ रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से चलाना आसान हो जाएगा।
- स्काईवॉक पर Escalator और सीसीटीवी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
(वरुण भसीन की रिपोर्ट)