- विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दिया
- रोहित शर्मा को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कप्तान बनाया जा सकता है
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कप्तान की भूमिका के लिए तीन दावेदारों के नाम बताए हैं
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, जिसने भारतीय क्रिकेट में बड़ी बहस छेड़ दी है। जहां कोहली के लंबे समय से उत्तराधिकारी रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना है, वहीं महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और युवराज सिंह ने ऋषभ पंत का समर्थन किया है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने तीन मजबूत दावेदारों के नाम बताए हैं, जो कोहली की जगह ले सकते हैं।
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, चोपड़ा ने साथ ही ध्यान दिलाया कि रोहित शर्मा की चोट उनकी कप्तानी पर प्रभाव डाल सकती हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार नजर आते हैं क्योंकि वो टी20 और वनडे कप्तान हैं और पिछले एक साल में उन्होंने टेस्ट में भी दमदार प्रदर्शन किया है। मगर उनकी फिटनेस को लेकर कुछ कड़े सवाल हैं क्योंकि 2020 से वो हैमस्ट्रिंग समस्या से जूझ रहे है। वो कप्तानी के सही विकल्प हैं, लेकिन उन्हें फिट रहने की जरूरत है।'
चोपड़ा ने समझाया कि आखिर क्यों राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व करने के एक और दावेदार हैं। गावस्कर के पंत के बारे में बयान को याद करते हुए चोपड़ा ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए खराब पसंद नहीं है। भारतीय टेस्ट टीम कप्तान बनने के लिए अपना वोट रोहित शर्मा को देने के साथ, पूर्व क्रिकेटर ने पंत और राहुल को भी कप्तान बनने की कतार में रखा है।
चोपड़ा ने कहा, 'मेरा वोट कम अवधि के लिए रोहित शर्मा के लिए है। दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं- आप उनके साथ जा सकते हैं। ऋषभ पंत तीसरे स्थान पर हैं। वह आउट ऑफ द बॉक्स चयन है, आप उन पर भी ध्यान दे सकते हैं। '