- भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है
- यह चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला है
- स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच शुरू होते ही विकेट झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह डे-नाइट टेस्ट है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। भारत ने शुरुआत में ही मेहमान टीम को दो झटके दे दिए। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले बिना खाता खोले तीसरे ओवर में ईशांत शर्मा का शिकार बन गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जॉनी बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई। अक्षर ने जैसे ही बेयरस्टो को आउट किया उनके खाते में एक अहम उपलब्धि जुड़ गई।
डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले अक्षर दूसरे स्पिनर
जॉनी बेयरस्टो से इंग्लैंड को टिककर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन अक्षर पटेल ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अक्षर ने बेयरस्टो को सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। बेयरस्टो गेंद को पिच पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए। डे-नाइट टेस्ट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने पारी के शुरुआत सात ओवर में कोई विकेट चटकाया। अक्षर से पहले वेस्टइंडीज के देवेन्द्र बिशु ने यह कारनामा अंदाज दिया था। उन्होंने साल 20216 में पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट की दूसरी पारी के छठे ओवर में विकेट चटकाया था।
शानदार लय में हैं भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल
गौरतलब है कि 27 वर्षीय अक्षर पटेल शानदार लय में है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट से अपने करियर का आगाज किया था। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे। अक्षर डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी हैं। वह दिलीप दोषी के बाद डेब्यू टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं। दिलीप दोषी ने 1979 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में पांच विकेट चटकाए थे।