- अजहर अली की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के 400 शतक पूरे
- टेस्ट क्रिकेट में 400 शतक जमाने वाला पांचवां देश बना पाकिस्तान
- अजहर अली ने कप्तान के रूप में इमरान खान के रिकॉर्ड को तोड़ा
साउथैम्प्टन: पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे मैच शानदार शतक जमाया, लेकिन वह अपनी टीम का फॉलोऑन टालने में कामयाब नहीं हो सके। इंग्लैंड की पहली पारी 583/8 के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी रविवार को 93 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हुई। मेहमान टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 310 रन पीछे है। कप्तान अजहर अली 272 गेंदों में 21 चौके की मदद से 141 रन बनाकर नाबाद रहे।
अजहर अली भले ही टीम का संकट टालने में कामयाब नहीं हुए हो, लेकिन उनके लिए यह शतक कई मायनों में खास है। अजहर अली ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तीसरा शतक पूरा किया। वहीं कप्तान के रूप में यह अली का दूसरा टेस्ट शतक रहा। इस पारी के दौरान अजहर अली ने पाकिस्तान को भी खास उपलब्धि दिलाई। अली का शतक पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में 400वां शतक रहा। पाकिस्तान दुनिया की पांचवीं टीम बन गई है, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 400 या ज्यादा शतक जमाए हो।
पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जैसे, अजहर अली अपने देश का 400वां टेस्ट शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने, वैसे ही आपको बताते हैं कि अन्य देशों के लिए किस बल्लेबाज ने 400वां शतक जमाया था।
अपनी टीम के लिए 400वां शतक जमाने वाले बल्लेबाज
- इंग्लैंड - डेनिस एमिस (138*)
- ऑस्ट्रेलिया - ग्रेग रिची (146)
- वेस्टइंडीज - ड्वेन ब्रावो (113)
- भारत - राहुल द्रविड़ (104)
- पाकिस्तान - अजहर अली (141*)
इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा
अजहर अली ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा। अली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बतौर पाक कप्तान तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉड्र हनीफ मोहम्मद के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1967 में लॉड्स में 187* बनाए थे। अजहर अली ने इस मामले में इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान की सबसे बड़ी पारी
- 187* - हनीफ मोहम्मद, लॉर्ड्स 1967
- 153* - जावेद मियांदाद, एजबेस्टन 1992
- 141* - अजहर अली, साउथैम्प्टन 2020
- 118 - इमरान खान, द ओवल 1987