लाइव टीवी

सचिन 'पाजी' को कोहली से लेकर कांबली तक ने दी बधाई, जानें लॉरियस अवॉर्ड जीतने पर क्या बोला क्रिकेट जगत

Updated Feb 18, 2020 | 13:26 IST

Cricket fraternity wishes Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पिछले 20 सालों में सर्वश्रेष्‍ठ खेल पल के लिए लॉरियस अवॉर्ड से नवाजा गया। जानिए सचिन के अवॉर्ड जीतने पर क्रिकेट जगत ने कैसे बधाई दी?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरियस खेल लम्हे का अवॉर्ड मिला है। विश्व कप 2011 में भारतीय टीम के चैंप‍ियन बनने के बाद सचिन को साथी खिलाड़ियों द्वारा कंधे पर उठाकर मैदान में घुमाने का क्षण प‍िछले 20 वर्ष का बेस्‍ट लॉरियस स्‍पोर्ट‍िंग मोमेंट माना गया है। उन्हें जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में सचिन के घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

सचिन ने अवार्ड मिलने के बाद कहा, 'यह अविश्वसनीय है। विश्व कप जीतने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कितनी बार ऐसा होता है कि किसी टूर्नामेंट में अलग-अलग तरह के विचार निकल कर सामने आते हैं। बहुत कम होता है कि पूरा देश एक साथ मिलकर जश्न मनाए।' उन्होंने कहा, 'यह बताता है कि खेल कितनी बड़ी ताकत है और ये हमारी जिंदगी पर क्या जादू करता है। अभी भी जब मैं उस पल को देखता हूं तो यह मेरे साथ ही रहता है।' सचिन की इस खास उपलब्धि के लिए उन्हें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने बधाई दी है। सचिन को भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने बधाई दी है।

'सचिन पाजी अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई'

विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'सचिन पाजी प्रतिष्ठित लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई। बड़ी उपलब्धि और हमारे देश के लिए गर्व का क्षण।' सलामी बल्लेबजा केएल राहुल ने कहा, 'महान सचिन पाजी से बिल्कुल सहमत हूं कि स्पोर्ट में हमें एकजुट करने की ताकत है। लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट पुरस्कार जीतने के लिए बधाई।' स्पिनर कुलदीप यादव ने ट्वीट किया, 'एक खिलाड़ी के रूप में आपने हमेशा हमें संजोने के लिए पल दिए। लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड जीतने पर सचिन तेंदुलकर सर को बधाई।'

वहीं, सचिन के दोस्त और पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली ने लिखा, 'लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट पुरस्कार जीतने पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपने सभी भारतीयों को एक बार फिर गर्व का अहसास कराया है! आप के लिए बेहद खुश हूं मास्टर! टीम इंडिया के हेट कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, 'बॉस को अपनी टीम के साथियों द्वारा कंधों पर उठाने के लिए 6 विश्व कप का इंतजार करना पड़ा। सब्र का फल मिलता है। अवॉर्ड जीतने पर बधाई चैंपियन।' पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिखा, 'यह भारतीय क्रिकेट के सबसे महान क्षणों में से एक है। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि 2011 विश्व कप की जीत का पल लॉरेस द्वारा स्पोर्टिंग मोमेंट के रूप में आंका जाता है। बधाई हो।'

लॉरियस अवॉर्ड क्या है?

लॉरियस अवॉर्ड खेल जगत के सबसे प्रतिष्ठिक अवॉर्ड्स में से एक है। साल 1999 में लॉरियसस्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इस अवॉर्ड की शुरुआत की थी। सबसे पहले 25 मई 2000 को अवॉर्ड दिए गए थे। इसमें 13 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं। अवॉर्ड में प्रमुख कैटेगरी लॉरियसवर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन ऑफ द ईयर, लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर, लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर और लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल