- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 में 82 रन से हराया
- भारत की यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पर रनों की सबसे बड़ी जीत है
- दिनेश कार्तिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
राजकोट: भारत ने शुक्रवार को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 82 रन से मात दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर की। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु में रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में शिकस्त झेलने के बाद दमदार वापसी की और लगातार दो मैच जीते। ऋषभ पंत की कोशिश मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज जीतने की होगी, जो कि निर्णायक मैच से पहले पूरी तरह लय खो चुकी है।
अनुभवी दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 55 रन की शानदार पारी खेली। यह कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक भी रहा। याद दिला दें कि कार्तिक उस भारतीय टीम के इकलौते सक्रिय सदस्य हैं, जिसने पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2006 में खेला था। कार्तिक को चौथे टी20 में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: राजकोट में पचासा जड़कर दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि भले ही उनका प्रदर्शन खराब भी हो तब भी वो ड्रेसिंग रूम में सुरक्षित महसूस करते हैं। इसका प्रभाव यह है कि जब भी वो बल्लेबाजी करने आते हैं तो खुलकर अपने शॉट्स खेलते हैं। कार्तिक ने कहा, 'अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी आदत हो चुकी है, उन लोगों के साथ इंटरव्यू करने की, जिनके साथ मैंने खेला है। (मुरली कार्तिक से बातचीत करते समय कार्तिक ने यह बात कही।) मैं इस टीम में काफी सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। पिछले मैच में चीजें अच्छी नहीं हुई, लेकिन ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद मैंने सुरक्षित महसूस किया।'
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'मैं थोड़ा ज्यादा बेहतर सोचने लगा हूं और स्थिति को बेहतर तरीके से समझने लगा हूं। यह योजना और अनुभव के साथ आता है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे ओपनर्स रन नहीं बना पाए। जब मैं क्रीज पर गया तो हार्दिक ने मुझे कहा कि अपना समय लेना। चीजों को अच्छे ढंग से कर पाया, इसकी खुशी है।' कार्तिक ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज का निर्णायक मुकाबले तक जाना अच्छा है और यह भारतीय टीम के लिए भी अच्छा है, जो निर्णायक मुकाबले में अपना पूरा जोर लगाएगी।
यह भी पढ़ें: राजकोट में फिनिशर दिनेश कार्तिक ने मचाया धमाल, जड़ा अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहला अर्धशतक
कार्तिक ने कहा, 'सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में निकलेगा, जो कि बेहतर है। राहुल द्रविड़ का ध्यान इस पर रहता है कि बल्लेबाजों या गेंदबाजों को क्या करने की जरूरत है। उनका नतीजों पर ध्यान नहीं रहता। ड्रेसिंग रूम सुरक्षित है और अच्छा महसूस होता है। ऐसी स्पष्टता और माहौल बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करता है।'