- ब्रिटिश सरकार द्वारा छूट देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तैयारियों में तेजी आई
- क्रिकेट बहाली की तरफ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का एक और कदम
- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्रस्तावित तारीख का किया ऐलान
लंदनः दुनिया भर में कोरोना महामारी के असर को देखते हुए अब तक खेल गतिविधियां ठप्प थीं लेकिन जैसे-जैसे तमाम देश लॉकडाउन से बाहर आने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं, वैसे-वैसे खेल जगत भी फिर से पटरी पर आने का प्रयास कर रहा है। क्रिकेट की बात करें तो शुरुआत से इंग्लैंड इस मामले में लगातार कदम बढ़ाता नजर आ रहा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए प्रस्तावित तारीख का ऐलान कर दिया है।
ईसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया। इस सीरीज को हालांकि अभी सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत आठ जुलाई को होगी और इसके मुकाबले हैंपशर के एजियास बाउल और लंकाशर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे क्योंकि दोनों स्टेडियमों में होटल भी मौजूद हैं।
जैविक सुरक्षित माहौल, खाली स्टेडियम में मैच
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस सीरीज का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा। ये सीरीज दुनिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में पहली सीरीज साबित होगी।
ऐसा होगा कार्यक्रम
ईसीबी द्वारा इस सीरीज के लिए जो कार्यक्रम तैयार किया गया है, वो इस प्रकार होगा- पहला टेस्ट एजियास बाउल में आठ से 12 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24 से 28 जुलाई तक खेले जाएंगे। ईसीबी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज की टीम मंगलवार नौ जून को ब्रिटेन पहुंचेगी, टीम इसके बाद पृथकवास और ट्रेनिंग के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड जाएगी। पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले एजियास बाउल जाने से पहले वे तीन हफ्ते तक वहां रहेंगे।’
प्रतियोगिता निदेशक ने बताया अपना उद्देश्य
ईसीबी के प्रतियोगिता निदेशक स्टीव एलवर्थी भी खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बस सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। वैसे, इंग्लैंड की सरकार ने खेलों को फिर से शुरू करने में सहमति तो जता ही दी थी। एलवर्थी ने इसको लेकर कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य ये है कि सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए जिसमें खिलाड़ी, मैच अधिकारी, आयोजन स्थल के जरूरी कर्मचारी, संचालन स्टाफ, प्रसारणकर्ता और मीडिया शामिल है। हम सरकार और अपनी मेडिकल टीम के साथ रोजाना चर्चा कर रहे हैं। ये हमारी प्रस्तावित तारीखें हैं और ये ब्रिटेन सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।’