लाइव टीवी

लगातार तीसरे T20 में गरजे हार्दिक पांड्या, फिर बल्ले और गेंद से दिखाया अपना दम

Updated Mar 04, 2020 | 23:36 IST

DY Patil T20 trophy, Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को लगातार तीसरे टी20 मैच में अपना दम दिखाया और बल्ले व गेंद से विरोधी टीम को पस्त करने का काम किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
हार्दिक पांड्या

नवी मुंबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोशिश में जुटे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने हरफनमौला प्रदर्शन से रिलायंस वन को 16वें डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की। पांड्या पीठ की सर्जरी के बाद पिछले हफ्ते ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे हैं। भारत के इस खिलाड़ी ने मंगवालर को महज 39 गेंद में 105 रन की पारी खेली थी और बुधवार को लगातार तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा।

हार्दिक पांड्या ने बुधवार को डीवाई पाटिल ए टीम के खिलाफ 29 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 46 रन की पारी खेली और फिर 39 रन देकर दो विकेट चटकाये जिससे रिलायंस वन सात रन के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहा। डीवाई पाटिल ए की टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी।

रिलायंस वन की बल्लेबाजी के स्टार रहे अनमोलप्रीत सिंह जिन्होंने 60 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 93 रन की पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम के सफेद गेंद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ 101 रन की भागीदारी निभायी जिन्होंने 28 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 43 रन बनाये।

रिलायंस वन का सामना अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में बीपीसीएल से होगा। बीपीसीएल के लिये अखिल हरवादकर (65 रन), आकर्षित गोमेल (36) के अलावा भारतीय टीम के सफेद गेंद के खिलाड़ी शिवम दुबे (नाबाद 30) और श्रेयस अय्यर (18) ने योगदान दिया।

आरबीआई की टीम इस लक्ष्य से 14 रन से पिछड़ गयी। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को इंडियन ऑयल और वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला जायेगा। अब सेमीफाइनल मुकाबले में सबकी नजरें हार्दिक पांड्या पर रहने वाली हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल