- भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद गावस्कर ने किया है एक युवा खिलाड़ी का बचाव
- गावस्कर ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होने वाले संभावित बदलाव के बारे में चर्चा
- गावस्कर ने कहा है कि घबराने की नहीं है जरूरत
चेन्नई: टीम इंडिया की चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 227 रन के अंतर से करारी हार के बाद टीम संयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में मौका दिया था लेकिन शाहबाज कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए। उनके अलावा बतौर ऑलराउंडर खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से धमाल किया और पहली पारी में नाबाद 85* रन बनाए लेकिन गेंदबाजी के दौरान 27 ओवर में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। ऐसे में उन्हें दूसर पारी में केवल 1 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला।
हार के बाद भी छाप छोड़ने में कामयाब रहे युवा खिलाड़ी
भारतीय टीम को भले ही सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन रिषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी एक बार फिर अपने खेल से प्रभावित करने में सफल रहे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए टीम में निश्चित तौर पर कुछ बदलाव करेगी लेकिन वॉशिंगटन सुंदर एकादश में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहेंगे। दूसरा टेस्ट चेन्नई में ही 13 फरवरी से खेला जाएगा।
दूसरे मैच की टीम में होगा एक बदलाव
गावस्कर ने मैच के बाद कहा, 'हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुना कि अगले मैच में केवल एक बदलाव टीम में हो सकता है। मुझे ज्यादा बदलाव नहीं होते नहीं दिख रहे हैं क्योंकि ज्यादा बदलाव खलबली मचने का संकेत होते हैं और अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।'
गावस्कर ने आगे कहा, ये अच्छी टीम है हालांकि इंग्लैंड की टीम हमें मात देने में सफल रही और ऐसा हो सकता है। हमने इस बारे में चर्चा की है टॉस कैसे अहम है क्योंकि आपको अच्छी पिचों पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है जो कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करने से कहीं बेहतर है। अगले मैच के लिए टीम में केवल एक बदलाव होगा लेकिन वो बदलाव वॉशिंगटन सुंदर की जगह नहीं होगा।'
गेंदबाजी में सुधार के लिए सुंदर को करनी चाहिए अश्निन से चर्चा
गावस्कर ने सुंदर की गेंदबाजी की कमियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वो इनसे उबर जाएंगे इसके लिए उन्हें साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी वो शानदार है। लेकिन उन्हें और अधिक गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए। वो एक टी20 गेंदबाज हैं जो लगातार फ्लैट गेंदबाजी करते हैं। वो अश्निन की तरह गेंद को फ्लाइट नहीं देते हैं। ऐसे में उन्हें अश्विन के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए और बेहतरी के लिए चर्चा करनी चाहिए और सुधार करना चाहिए।'