लाइव टीवी

चेपॉक पर हार के बाद मांजरेकर ने की इस भारतीय खिलाड़ी की आलोचना, विराट ने कहा-' हमें भरोसा है'

Updated Feb 10, 2021 | 09:12 IST

संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक में भारतीय टीम की करारी हार के बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की आलोचना की है। ऐसे में विराट कोहली ने उस खिलाड़ी भर भरोसा जताया है।

Loading ...
संजय मांजरेकर

चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 227 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को मिली रोमांचक जीत की खुमारी भी उतर गई। मैच की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों को टिककर सामना नहीं कर सके। 

चेन्नई में महज 1 रन बना सके रहाणे
पहली पारी में इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में भारतीय टीम महज 337 रन बनाकर ढेर हो गई। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नाकाम रहे। ऐसे में दूसरी पारी में इंग्लैंड को 178 रन पर ढेर करने के बाद भी भारत को 420 रन का बड़ा लक्ष्य मिला। लेकिन भारत के टॉप आर्डर के साथ-साथ इस बार निचले क्रम के बल्लेबाज भी नाकाम रहे। विराट कोहली 72 और शुभमन गिल के 50 के अलावा और कोई खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
 
बल्लेबाज रहाणे पर मांजरेकर ने उठाए सवाल

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी की आलोचना की है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'मेरा मसला बतौर बल्लेबाज रहाणे से है। मेलबर्न में शतक के बाद उसने नाबाद 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0 रन बनाये। शतक के बाद उम्दा खिलाड़ी लय कायम रखते हैं और खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का दबाव कम करते हैं।'

सात पारियों में महज 19 की औसत से बनाए हैं रन
पिछली सात पारियों में रहाणे ने 1 बार नाबाद रहते हुए 19 की औसत से 115 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन को किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं कहा जा सकता लेकिन कप्तान विराट कोहली अभी भी रहाणे की बल्लेबाजी का बचाव कर रहे हैं। विराट ने रहाणे का बचाव करते हुए पत्रकारों से कहा, 'अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा।'

हमें है रहाणे और पुजारी की काबीलियत पर भरोसा
ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये रहाणे की तारीफ हुई थी लेकिन मेलबर्न में शतक के बाद वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। कोहली ने हालांकि कहा, 'मैं भी बोल्ड हो गया था। अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो वह नहीं हो सकेगा क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं। अजिंक्य और पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है और हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल