- मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा
- जितनी जल्दी हो सके उनके भारतीय टीम में किया जाए शामिल
- सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की है संभावना
एडिलेड: टीम इंडिया को शनिवार को एडिलेड टेस्ट की दूसरी बारी में शर्मसार होना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली पारी में 53 रन की बढ़त मेजबान टीम के खिलाफ हासिल करने के बाद दूसरी पारी में 21.1 ओवर में महज 36 रन पर ढेर हो गई। विराट की कप्तानी में बना ये ऐसा रिकॉर्ड है जो ताउम्र उनका साथ नहीं छोड़ेगा। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। हालत तो ऐसी थी कि असहाय नजर आ रही भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सका।
मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर खिलाड़ी हैं रोहित
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल करने की बात कही है। पॉन्टिंग ने कहा, 'वह (रोहित) निश्चित रूप से खेलेगा। वह मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ से बेहतर टेस्ट खिलाड़ी है। अगर वह फिट है तो उसे सीधे शीर्ष क्रम में शामिल करना चाहिए।'
आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल
हिटमैन के रूप में विख्यात रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी। जांघ की चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि चोट के दौरान खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियन्स को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया। ऐसे में वो स्वदेश वापस लौट आए। जहां बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मंजूरी मिलने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। अगर टीम का मेडिकल स्टाफ उन्हें फिट घोषित करता है तो वह तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये वो टीम में वापसी कर सकते हैं।
अंतिम दो टेस्ट में खेल सकते हैं रोहित
महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पूरा भरोसा है कि रोहित अंतिम दो टेस्ट खेलने के लिये तैयार होगा। उन्होंने कहा, हां, वह निश्चित रूप से इस टेस्ट श्रृंखला में खेलेगा। जहां तक मैं जानता हूं, वह ऑस्ट्रेलिया में है और वह शायद दूसरा टेस्ट नहीं खेलेगा लेकिन वह तीसरे और चौथे टेस्ट में जरूर खेलेगा।'