लाइव टीवी

महामारी के कारण अब भारत की इस क्रिकेट सीरीज का स्थगित होना भी तय

Indian cricket team
Updated Jul 15, 2020 | 16:06 IST

IND vs ENG limited over series to be postponed: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज अब स्थगित होना तय लग रही है।

Loading ...
Indian cricket teamIndian cricket team
तस्वीर साभार:&nbspPTI
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस महामारी की गाज एक और क्रिकेट सीरीज पर
  • भारत-इंग्लैंड सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज का स्थगित होना तय
  • भारत दौरे पर आना था इंग्लैंड क्रिकेट टीम को

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो चुका है, इसके बाद पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज भी तय है लेकिन भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण टीम इंडिया कब मैदान पर उतरेगी ये अब तक तय नहीं है। वैसे ही भारत की कई क्रिकेट सीरीज रद्द या स्थगित हो चुकी हैं, अब खबर है कि सितंबर में होने वाली भारत-इंग्लैंड सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज भी स्थगित होगी और न्यूजीलैंड ए टीम का अगले महीने का दौरा कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्थगित होना तय है।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर में छह मैचों की सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलनी थी जिसका स्थगित होना अब तय नजर आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा होने की संभावना है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘इंग्लैंड को सितंबर के आखिर में छह मैच (तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेलने थे। निश्चित तौर पर वर्तमान परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर नहीं आ सकती है।’’

एफटीपी मामले पर चर्चा के बाद ऐलान

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की शुक्रवार को बैठक होगी जिसमें भारत के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चर्चा का मुख्य विषय होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि एफटीपी मामले पर चर्चा के बाद औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी क्योंकि यह शुक्रवार को होने वाली शीर्ष परिषद के एजेंडा का हिस्सा है। न्यूजीलैंड ‘ए’ को अगस्त में भारत दौरे पर आना है और उसके भी आने की संभावना नहीं है।’’

अगले साल सितंबर में..

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम यह सीरीज खेलने के लिये अगले साल सितंबर में भारत दौरे पर आ सकती है। भारत में कोविड-19 के अभी तक नौ लाख से अधिक मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या 25,000 तक पहुंचने वाली है। भारत में अगर सितंबर तक स्थिति सुधर भी जाती है तब भी इंग्लैंड के आने की संभावना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे (बीसीसीआई) अध्यक्ष (सौरव गांगुली) ने हाल में साक्षात्कार में कहा था कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो वे अगस्त में शिविर के आयोजन की योजना बना रहे हैं। यह तो हर कोई जानता है कि ऐसी परिस्थितियों में कोई मैच आयोजित नहीं किया जा सकता है।’’

आईपीएल को लेकर उम्मीद और बढ़ी

सितंबर के आखिर में इंग्लैंड दौरा और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का स्थगित होना तय है ऐसे में इस दौरान भारत या विदेश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार मार्च में मैदान पर उतरी थी लेकिन तब भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण बीच में ही रद्द कर दी गई थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी आईपीएल को लेकर उम्मीदें जताई हैं और इस साल एशिया कप को स्थगित करने के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण का आयोजन मुमकिन नजर आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल