लाइव टीवी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान संभालेगी 'मिताली ब्रिगेड'

india women cricket team
Updated Mar 11, 2021 | 13:23 IST

INDW vs SAW: सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट की शिकस्त के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात देकर 1-1 की बराबरी की।

Loading ...
india women cricket teamindia women cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे लखनऊ में खेला जाएगा
  • टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी थी
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है

लखनऊ: पिछले मैच में जीत के साथ सीरीज में बराबरी हासिल करके आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट की शिकस्त के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से मात देकर 1-1 की बराबरी की। मिताली राज के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला टीम शुक्रवार को तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान संभालेगी।

पहले मैच में प्रभावित करने में नाकाम रही भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को सिर्फ 157 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन और मानसी जोशी ने दो विकेट चटकाकर उनका अच्छा साथ निभाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 41 ओवर में ही आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (64 गेंद में 80 रन) और पूनम राउत (89 गेंद में 62 रन) के बीच दूसरे विकेट की 138 रन की साझेदारी की बदौलत 28.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

झूलन-स्‍मृति पर रहेंगी निगाहें

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे मैच में कप्तान सुने लुस (36) और लारा गुडाल (49) की पारियां सकारात्मक पक्ष रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मेहमान टीम की गेंदबाजों के लिए हालांकि जेमिमा रोड्रिग्ज, स्मृति और पूनम की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। स्मृति ने दूसरे वनडे में आक्रामक तेवर दिखाते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे जबकि पूनम ने आठ चौके जड़े।

भारतीय टीम हालांकि दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी क्योंकि दूसरे वनडे में करारी हार के बाद मेहमान टीम वापसी करने के लिए बेताब होगी। भारतीय टीम को एक बार फिर अपनी अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी से शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल।

दक्षिण अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल