- सिडनी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए पिच तैयार की
- सिडनी डबल हेडर मैच की मेजबानी को तैयार है
- भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलना है
सिडनी: सिडनी ने शनिवार को पिच बनाई ताकि भारत के खिलाफ पैसों से लबरेज बॉक्सिंग-डे का आयोजन कर सके क्योंकि पारंपरिक रूप से मेलबर्न में आयोजित होने वाले यह टेस्ट इस समय कोरोना वायरस मामलों से जूझ रहा है। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट का स्थान अब तक तय नहीं हुआ है और न ही अभी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम की घोषणा हुई है। इस समय मेलबर्न में कोई लाइव खेल कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है क्योंकि रोजाना यहां कोरोना वायरस के मामले की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में सिडनी को उम्मीद है कि उसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर मेलबर्न में 26-30 दिसंबर तक बॉक्सिंग-डे टेस्ट आयोजित नहीं हो पाता है, तो इसकी मेजबानी में सबसे आगे एडिलेड है, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ट्रस्ट चेयरमैन टोनी शेफर्ड ने कहा कि वह भी मेजबानी पर ध्यान दे रहे हैं। टोनी शेफर्ड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा, 'हम बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी करके खुश होंगे क्योंकि यह बड़ा इवेंट है और सिडनी के लिए अच्छा है। लोगों को सिडनी आना पसंद है और अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया गौर करे तो हमारे पास इसे आयोजित कराने की क्षमता भी है।'
सिडनी की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
अगर सिडनी को बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी मिलती है, तो इसका मतलब है कि उसे एक के बाद एक लगातार दो टेस्ट मैच की मेजबानी करने का मौका मिलेगा क्योंकि मेलबर्न के बाद नए साल का टेस्ट आमतौर पर सिडनी में आयोजित होता है। शेफर्ड ने कहा कि भारत के ज्यादा लोग सिडनी में हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम को लाइव खेलते देखने के ज्यादा मौके मिल जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हमें दो टेस्ट कराने में मजा आएगा। डबल हेडर शानदार होगा।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द लेगा मेजबानी का फैसला
हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी सप्ताह में बैठक करके इस मामले पर विचार कर सकता है। अन्य संभावनाएं हैं कि एडिलेड और पर्थ भी इस दौड़ में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस मामलों से काफी हद तक सुरक्षित हैं और ग्राउंड से जुड़े इनके पास होट हैं। यहां टेस्ट कराना फलदायी साबित हो सकता है।
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट खेलना है, जिसके स्थान रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तय किए गए हैं। पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी। भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक लाभ भी होगा, जिस पर कोरोना वायरस महामारी के कारण मार पड़ी है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों से इस साल टी20 विश्व कप की मेजबानी छिन चुकी है, जो अब 2022 में होगा। न्यू साउथ वेल्स राज्य के डेप्यूटी प्रीमियर जॉन बारिलारो ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेकहोल्डर्स और विक्टोरिया में अधिकारियों को पत्र लिखकर सिडनी को मेजबानी देने की बात कही है।