- इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में हुआ निधन
- इरफान खान ने कई यादगार फिल्मों में किरदार निभाकर अपनी साख बनाई
- इरफान खान क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन इस वजह से नहीं बन सके
मुंबई: बेहतरीन एक्टर इरफान खान की बुधवार को अचानक मृत्यु के बाद दुनियाभर में शोक पसर गया है। 54 साल के इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह कोलन इंफेक्शन से जूझ रहे थे और उन्हें एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था, जिसकी जांच चल रही थी। इरफान खान ने बेशक फिल्मों में बड़ा नाम कमाया और अपने किरदारों से फैंस के दिल में बस गए।
हालांकि, कम ही लोगों को इसकी जानकारी है कि नाटक की दुनिया से दूर इरफान अपना करियर योद्धा के रूप में क्रिकेट में बनाना चाहते थे। 2017 में एक चैट शो में खुद इरफान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन पैसों की तंगी के चलते उन्हें इस करियर को छोड़ना पड़ा।
इरफान ने कहा था कि वह ऑलराउंडर बनना चाहते थे, लेकिन गेंदबाजी पर वह बल्लेबाजी को तरजीह देते थे। उन्होंने कहा था, 'मेरे कप्तान को मेरी गेंदबाजी पसंद थी, तो वह मुझे गेंदबाज बनाना चाहे थे। मुझे पता नहीं था। वह मुझे कहते थे, मुझे एक अच्छी गेंद डालो। मैं उन्हें गेंदबाजी करता और कुछ विकेट निकालता।'
सीके नायडु के लिए हुआ था चयन
अपनी प्रतिभा के दम पर इरफान खान का चयन कर्नल सीके नायडु टूर्नामेंट में हुआ, जिसमें 23 साल की उम्र तक के क्रिकेटर का चयन होता है। इरफान ने कहा था, 'सीके नायडु के लिए मेरा चयन हो गया था। मेरे घर की स्थिति ऐसी थी कि झूठ बोलकर खेलने जाना पड़ता था और जब यह पूछा जाता था कि कहां थे, तो बहाने बनाना पड़ते थे। ऐसे में खेल में अपना करियर बनाना मुश्किल था।'
इरफान को अपने क्रिकेटर बनने का सपना इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि वह एक टूर्नामेंट खेलने के लिए अजमेर के 200 रुपए के टिकट का खर्चा नहीं उठा सकते थे। उन्होंने कहा था, 'जब मेरा चयन हुआ तो टीम को जयपुर से अजमेर जाना था। ऐसे में मुझे 200-250 रुपए की जरुरत थी। मैं पैसे नहीं जोड़ पाया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि क्रिकेट में अपना करियर नहीं बना सकता।'
यहां देखें इरफान खान का वो इंटरव्यू
बहरहाल, क्रिकेट जगत का नुकसान फिल्म इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद साबित हुआ। इरफान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय का जल्वा बिखेरा और यादगार रोल अदा किए।