- भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुए बाहर
- हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में जुटे रोहित शर्मा पर फैसला 11 दिसंबर को लिया जाएगा
- नवदीप सैनी के बैक-अप के रूप में टी नटराजन को वनडे टीम में शामिल किया गया
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक रिलीज जारी करके बताया कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिससे वह उबरने में जुटे हुए हैं। रोहित शर्मा पर फैसला 11 दिसंबर को लिया जाएगा। इस समय भारतीय बल्लेबाज बेंगलुरू के एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर कोई पुष्टि 11 दिसंबर को विश्लेषण के बाद ही होगी।
इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पीठ दर्द की समस्या बताई है और उनके बैक अप के रूप में टी नटराजन को वनडे टीम में शामिल किया गया है। नटराजन को टी20 टीम में वरुण चक्रवर्ती की जगह मिली थी। अब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वनडे टीम का हिस्सा भी होंगे। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'इशांत शर्मा को आईपीएल 2020 के दौरान साइड चोट लगी थी। वह अब पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अपना कार्यभार बढ़ा लिया था। अब इशांत शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।'
रोहित शर्मा पर बीसीसीआई की अपडेट
बीसीसीआई ने साथ ही रोहित शर्मा के बारे में अहम अपडेट दी है। बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल फाइनल के बाद रोहित शर्मा अपने घर लौटे थे क्योंकि उनके पिता कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। रिलीज में कहा गया, 'आईपीएल समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा को मुंबई लौटना जरूरी था ताकि अपने बीमार पिता के साथ रहें। उनके पिता अब ठीक हो रहे हैं और यही वजह रही कि शर्मा ने एनसीए जाकर अपनी रिहैब शुरू किया।'
हाल ही में विराट कोहली ने रोहित शर्मा की चोट के बारे में बात करते हुए कहा था कि टीम उनका नतीजा जानने के इंतजार में है। कोहली ने कहा था, 'सेलेक्शन बैठक से पहले हमे ई-मेल मिला, जिसमें बताया गया कि रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें आईपीएल में चोट लगी। इसमें कहा गया कि रोहित शर्मा को चोट के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू बता दिए गए थे, वह समझे और उपलब्ध नहीं रहे।'
कोहली ने आगे कहा, 'चयन बैठक के बाद रोहित ने आईपीएल फाइनल खेला और हम सभी को लगा कि वह हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया आएगा। फिर हमें कोई जानकारी नहीं मिली कि उसने हमारे साथ यात्रा क्यों नहीं की। इस बारे में कोई जानकारी नहीं और स्पष्टता की कमी है। हम इंतजार कर रहे हैं।' भारतीय टीम शुक्रवार को वनडे मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।