- भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020, वनडे सीरीज
- वनडे सीरीज के आगाज से ठीक पहले टीम इंडिया में शामिल हुआ तेज गेंदबाज
- बीसीसीआई ने देर रात ट्वीट करके दी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (शुक्रवार) से वनडे सीरीज का आगाज होगा। सिडनी में खेले जाने वाले मुकाबले से ठीक 8-9 घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट करके एक बड़े फैसले की जानकारी दे दी। भारतीय समय के मुताबिक देर रात तकरीबन 12 बजे टीम बीसीसीआई ने टी नटराजन को भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की सूचना दी है।
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन अपनी धारदार व सटीक यॉर्कर गेंदों के लिए चर्चा में आए थे। इसके बाद जब चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अलग-अलग प्रारूपों की टीमों का ऐलान किया तो उसमें नटराजन को भारतीय टी20 टीम में शामिल किया। वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए और अब वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उनको वनडे टीम में जगह दे दी गई है। वो पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने उतरेंगे।
बीसीसीआई ने किया ट्वीट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देर रात अपने ट्वीट में लिखा, ''न्यूज- टी नटराजन को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टी नटराजन को भारतीय टीम में जगह दी है।
रोहित और इशांत की फिटनेस पर अपडेट
इसके साथ-साथ बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों- ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की फिटनेस पर भी अपडेट दिया। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बारे में लिखा, 'वो फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। उनकी फिटनेस पर अगली जांच 11 दिसंबर को होगी, जिसके बाद तय होगा कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा पाएंगे या नहीं। अब उनके पिता की सेहत बेहतर है इसलिए वो एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से जुड़े हैं।'
इशांत शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने लिखा, 'इशांत अब पूरी तरह से अपनी साइड स्ट्रेन इंजरी से उबर चुके हैं जो उन्हें आईपीएल 2020 के दौरान यूएई में लगी थी। वो अपनी चोट से ठीक होते हुए अपने वर्कलोड पर काम कर रहे हैं, पर उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उपलब्ध्ता से बाहर रखा जा रहा है।'