- कुलदीप यादव को आज भी याद है महेद्र सिंह धोनी से जुड़ा वो किस्सा
- 20 सालों में जब पहली बार धोनी को देखा गुस्से में
- कैप्टन कूल का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं दिखा था
नई दिल्लीः टीम इंडिया ने बहुत से कप्तान देखे, सबका अलग-अलग तरीका था, अलग-अलग व्यवहार था..लेकिन महेंद्र सिंह धोनी जैसा कोई नहीं दिखा। एक ऐसा कप्तान जो कठिन से कठिन हालातों में भी शांत रहना जानता था। विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी निभानी थी, बल्लेबाजी भी करनी थी और फील्डिंग भी सेट करनी होती थी लेकिन वो अपना आपा नहीं खोते थे। लेकिन एक ऐसा पल आया था जिसको याद करके आज भी भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कांप उठते हैं। जब 20 साल में पहली बार भड़क उठे थे महेंद्र सिंह धोनी।
वो ऐसा पल था जिसको याद करके आज भी कुलदीप यादव सिहर उठते हैं। जब श्रीलंका के खिलाफ 2017 में एक वनडे के दौरान उन्हें धोनी से करारी फटकार सुननी पड़ी थी। कुलदीप ने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से इस बात को साझा किया, ‘कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैंने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया। धोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आये और कहा, ‘मैं पागल हूं। 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पे।’
मैं इतना डर गया था कि..
कुलदीप बताते है कि वो इतना डर गए थे कि टीम बस में धोनी से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वो पहले भी इतना नाराज हुए हैं। कुलदीप ने कहा, ‘मैं उस दिन बहुत डर गया था। उस मैच के बाद मैं टीम बस में गया और पूछा क्या पहले इतना गुस्सा कभी आया। इसके जवाब में उन्होंने (धोनी) कहा कि बीस साल से गुस्सा नहीं किया है।’
पहले भी भड़क चुके हैं माही, ये वीडियो हैं गवाह
वैसे धोनी को इससे पहले भी कई बार गुस्सा आ चुका है। एक पल ऐसा भी था जब कुलदीप यादव गेंदबाजी करने में देर लगा रहे थे। इस पर दूर खड़े धोनी ने उनसे कहा कि गेंदबाजी करते हो या फिर किसी और को बुलाऊं..इसके अलावा रन लेते वक्त भी कई बार जब सामने वाला बल्लेबाज उनकी बात नहीं सुनता तो धोनी उसको पाठ पढ़ाने का मौका नहीं छोड़ते थे। ये हैं ऐसे ही कुछ पल जो कैमरे में कैद हुए और यू-ट्यूब पर वायरल हैं..
प्रेस कॉन्फ्रेंस भी गुस्सा हो चुके हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मीडिया से मुखातिब होते हुए भी कई बार नाराज हो चुके हैं जब किसी पत्रकार का सवाल उनको पसंद नहीं आया। चाहे पत्रकार भारतीय हो या विदेशी, वो अपने अंदाज में उसको नसीहत देने से पीछे नहीं हटे।