- आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय टीम की तारीफ की
- सीतारमण ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज बहुत शानदार रही
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय टीम की तारीफ की थी
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट भाषण के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की तारीफ करते हुए इसे 'बहुत शानदार' करार दिया है। सीतारमण ने कहा, 'मैं मदद तो नहीं कर सकती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हालिया शानदार सफलता के बाद एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में महसूस की गई खुशी को याद कर सकती हूं। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में शानदार सफलता हमें भारत के लोगों की अंतर्निहित ताकत की याद दिलाती है।'
इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक है। मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में कहा था, 'इस महीने हमें क्रिकेट की पिच से खुशखबरी मिली। शुरूआती निराशा के बाद, भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर ऐतिहासिक कब्जा जमाया। हमारी टीम की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक था।'
टीम इंडिया ने ऐसे ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी तारीफ के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है और ट्वीट करते हुए कहा, 'धन्यवाद, नरेंद्र मोदी जी आपके ये शब्द उत्साहित करते हैं। टीम इंडिया तिरंगे को ऊंचा फहराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।' भारत को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
यहां से भारत ने दमदार वापसी की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट के बाद टीम की कमान संभाली थी और मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई। इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया अब 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।