- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 5 मार्च से आगाज होने जा रहा है
- पूरा टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किया जाएगा
- इसमें सचिन, सहवाग और लारा खेलते हुए नजर आएंगे
रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट कुल 15 मैच खेले जाएंगे और इसका आयोजन 5 मार्च से 21 मार्च तक होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा। सभी मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।
इस नवनिर्मित स्टेडियम की दर्शक क्षमता 65, 000 है लेकिन फिलहाल 50 फीसदी फैंस स्टेडियम आ सकेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पिछले साल शुरू हुई थी, मगर कोरोना महामारी के चलते 11 मार्च को टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा। इसके सिर्फ चार मैचों का ही आयोजन हो पाया था। बता दें कि पिछली बार टूर्नामेंट में पांच टीमें थीं, लेकिन इस बार टीमों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। आइए आपको सभी टीमों का स्क्वाड, कार्यक्रम और मैच का समय बताते हैं।
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, एस. बद्रीनाथ, विनय कुमार और मनप्रीत गोनी।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायणा, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स, महेंद्र नागामुटू और सुलेमान बेन।
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स, मोर्ने वान विक, अल्वीरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेल्मैचस, जस्टिन केम्प, एंड्रयू पुटिक, लॉयड नौरिस जोंस, लूट्स बोसमैन, जैंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशबाला, मखाया एनटिनी और मोंडे जोंडेकी।
श्रीलंका लीजेंड्स: उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महारुफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंह, धम्मिका प्रसाद, नुमान कुलशेखरा, रसेन कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, मलिंदा वर्नपुरा और दुलांजना विजेसिंघे।
बांग्लादेश लीजेंड्स: खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, जावेद उमर, रजिन सालेह, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हनन सरकार, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, एमडी.शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मामून राशिद और आलमगीर कबीर।
इंग्लैंड लीजेंड्स: केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट,पॉल शोफिल, जोनाथन ट्रॉट, उस्मान अफजल, कबीर अली, गेविन हैमिल्टन, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडल डैरेन मैडी और रयान साइडबॉटम।
मैच की तारीख और समय
इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 5 मार्च शाम 7 बजे
वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स 6 मार्च शाम 7 बजे
इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 7 मार्च शाम 7 बजे
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स 8 मार्च शाम 7 बजे
इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स 9 मार्च शाम 7 बजे
बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स 10 मार्च शाम 7 बजे
इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 11 मार्च शाम 7 बजे
बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स 12 मार्च शाम 7 बजे
इंडिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 13 मार्च शाम 7 बजे
श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स 14 मार्च शाम 7 बजे
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स 15 मार्च शाम 7 बजे
वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स 16 मार्च शाम 7 बजे
सेमीफाइनल-1 17 मार्च शाम 7 बजे
सेमीफाइनल-2 19 मार्च शाम 7 बजे
फाइनल 21 मार्च शाम 7 बजे
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों को लाइव कहां देखें?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सभी मैच कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स कन्नड़ सिनेमा, एफटीए चैनल रिशते सिनेप्लेक्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।