- रोहित शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश में भारत को कोई सपोर्ट नहीं मिलता
- दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है
- रोहित ने कहा कि गलती करने पर हमारी सब तरफ से आलोचना होती है
नई दिल्ली: टीम इंडिया के सीमित ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि बांग्लादेश एकमात्र ऐसी जगह है, जहां भारतीय टीम को समर्थन नहीं मिलता। साल 2000 में आईसीसी का पूर्णकालिक सदस्य जब बांग्लादेश बना तो इसके बाद से दोनों पड़ोसी देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने हुए हैं।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने इस बारे में खुलकर अपने विचार रखे। हिटमैन ने कहा, 'भारत और बांग्लादेश के जुनूनी क्रिकेट फैंस हैं। जब हम गलती करते हैं, तो सभी कोनों से हमारी आलोचना होती है। मुझे पता है कि बांग्लादेश का भी यही हाल है। मुझे पता है कि बांग्लादेश में भी जुनूनी फैंस हैं। जब हम मैदान पर मैच खेलने आते हैं तो माहौल अविश्वसनीय होता है। टीम इंडिया बिना दर्शक समर्थकों के खेलने की आदि नहीं हैं। बांग्लादेश एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हमें समर्थन नहीं मिलता।'
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलने वाले कई विरोधी खिलाड़ी व कप्तान स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें अपने ही होम ग्राउंड पर हूटिंग झेलना पड़ जाती है क्योंकि मैदान में घरेलू दर्शकों से ज्यादा संख्या भारतीय प्रशंसकों की होती है। हालांकि, बांग्लादेश में ऐसा नहीं है। 33 साल के रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल और बांग्लादेश टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम पिछले कुछ समय में काफी दमदार बनी है।
मुंबई के बल्लेबाज ने कहा, 'हम जहां भी जाते हैं, फैंस का साथ मिलता है। बांग्लादेश ऐसी जगह है, जहां हमें फैंस का साथ नहीं मिलता। मुझे पता है कि बांग्लादेशी फैंस आपके साथ हैं। यह बांग्लादेशी टीम बिलकुल अलग है। अब आपकी टीम में जीत का जोश दिखता है। 2019 विश्व कप में आपके प्रदर्शन के बाद हर कोई कहने लगा है कि दमदार प्रदर्शन करने को टीम तैयार रहती है।'
सब्बीर और धोनी का किस्सा
हाल ही में बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान ने 2019 विश्व कप में एमएस धोनी से जुड़ा किस्सा साझा किया था। सब्बीर ने कहा था, 'धोनी ने बेंगलुरु में टी20 वर्ल्ड कप में मुझे स्टंपिंग किया था। इंग्लैंड में पिछले साल हुए विश्व कप में भी उनके पास स्टंपिंग करने का मौका आया था। इस बार मैं उनसे पहले ही क्रीज में लौट आया और उनको कहा- आज नहीं।'