- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे
- रोहित शर्मा ने बताया कि उनका ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा
अहमदाबाद: भारतीय टीम के सीमित ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी है कि रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उनका ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं जबकि कई ओपनिंग विकल्प पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जहां उप--कप्तान केएल राहुल दूसरे वनडे में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव होने के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस समय अहमदाबाद में एकांतवास में हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, 'कोविड के साथ यह निश्चित नहीं है कि क्या होगा। इस समय रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, और शिखर धवन एकांतवास में हैं। वो ठीक हो रहे हैं। पहले वनडे में इशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेगा। वो एकमात्र विकल्प है क्योंकि मयंक को टीम से जोड़ा गया पर वो एकांतवास में है क्योंकि वह देरी से टीम से जुड़ा। मयंक ने अपना पृथकवास नहीं खत्म किया तो अगर चोट नहीं हुई तो इशान किशन मेरे साथ ओपनिंग करेगा।'
इशान किशन ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक दो वनडे में शिरकत की है। उन्होंने अपने पहले मैच में 59 रन बनाए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। कई खिलाड़ियों के उपलब्ध नहीं होने से इशान किशन के पास अपनी जगह पुख्ता करने का शानदार मौका रहेगा। भारत रविवार को अपना 1000वां मैच खेलेगा। भारत के वनडे क्रिकेट के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है और एक सीरीज हार का मतलब यह नहीं कि उन्होंने खराब क्रिकेट खेली। टीम को सिर्फ एक या दो चीजें इधर-उधर करना है और वो दोबारा फॉर्म में लौट आएगी।
रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। हमें बस विभिन्न स्थितियों में खुद को ढालने की जरूरत है। हमने पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और एक सीरीज हार से घबराने वाली जरूरत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और हम टीम के रूप में इस गलती को दूर करने की कोशिश करेंगे।'