- रोहित शर्मा ने पुष्टि की है कि भारत जैसा कोहली की कप्तानी में खेलता था , उसे जारी रखेगा
- नवनियुक्त कप्तान ने हालांकि कुछ चीजें बदलने पर जोर दिया है
- वेस्टइंडीज वनडे सीरीज रोहित शर्मा की पहली पूर्णकालिक वनडे कप्तान की सीरीज होगी
अहमदाबाद: रोहित शर्मा के लिए नए युग की शुरूआत हुई जो सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारत के सीमित ओवर कप्तान बनने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस करने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि वेस्टइंडीज सीरीज से क्या अपेक्षा करना है। वहीं विराट कोहली के अंतर्गत भारत जिस अंदाज को अपनाता था, उसे बदलने की रोहित ने संभावनाएं खत्म कर दी। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
विराट कोहली का वनडे कप्तान के रूप में रिकॉर्ड शानदार था। हां, आईसीसी टूर्नामेंट्स जीतने में टीम सफल नहीं हुई, जिसके कारण उनकी कप्तानी की आलोचना हमेशा होती रहती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में रोहित से पूछा गया कि टीम के खेलने के अंदाज को बदलने की जरूरत है तो 34 साल के क्रिकेटर ने टीम के पूर्व रिकॉर्ड को याद दिलाते हुए इसे खारिज कर दिया।
रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। कुछ मौकों पर ऐसी स्थिति आएगी जहां हमें अपना गेम बदलना होगा। विभिन्न समय पर अलग-अलग चीजें करना जरूरत के मुताबिक होता है और इस बारे में हम बात कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि मैं आया हूं तो चीजें पूरी तरह बदल दूं। मैं खिलाड़ियों को स्पष्टता दूंगा कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है।'
आंकड़ें बता रहे हैं कि हमारी टीम कितनी शानदार है: रोहित शर्मा
इस विषय पर जब जोर दिया गया तो रोहित ने पिछले कुछ सालों में भारत के वनडे विजयी प्रतिशत की याद दिलाई। आंकड़ों से साफ हो रहा है कि भारतीय टीम कितनी शानदार है। हिटमैन ने कहा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारा वनडे में विजयी प्रतिशत 70 करीब है। हमने व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की, जिसे करने की जरूरत है। ऐसा नहीं आप आएं और अन्य टीमों की नकल करें। हमारा तरीका अलग है। हम एक तरह खेलते हैं। मैं सोच में बदलाव के लिए खुला हूं और इस बारे में लोगों से बात कर चुका हूं। मगर हम बहुत चीजें नहीं बदल सकते हैं।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हम चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहते हैं। हमने शानदार क्रिकेट खेली है। कुछ ऐसे पल रहे, जहां हमें बढ़ने की जरूरत थी, लेकिन चूक गए। लड़कों ने काफी वनडे क्रिकेट खेली है। अनुभव बहुत अहम साबित होगा। अगल कुछ महीनों में हम विभिन्न चीजें करने की कोशिश करेंगे।' रोहित शर्मा नियमित कप्तान नहीं होने के बावजूद भी कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। 50 ओवर प्रारूप में रोहित ने 10 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 8 में जीत मिली। वहीं उन्होंने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 मैचों में भारत को जीत दिलाई।