लाइव टीवी

केएल राहुल या श्रेयस अय्यर में से नंबर-4 पर बेस्‍ट कौन? जानिए मांजरेकर ने किसे चुना

Updated Mar 23, 2020 | 17:02 IST

Sanjay Manjrekar on KL Rahul: मांजरेकर से पूछा गया कि भारतीय टीम को वनडे में नंबर-5 पर केएल राहुल के साथ बने रहना चाहिए या फिर उनकी जगह किसी और बल्‍लेबाज को मौका मिलना चाहिए। फिर मांजरेकर ने दिया ये जवाब।

Loading ...
केएल राहुल
मुख्य बातें
  • संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को वनडे में पांचवें नंबर के लिए उपयुक्‍त बताया
  • मांजरेकर ने कहा कि श्रेयस अय्यर नंबर-4 के लिए उपयुक्‍त बल्‍लेबाज बताया
  • मांजरेकर ने यह भी बताया कि मुंबई टीम घरेलू क्रिकेट में क्‍यों नहीं सफल हो पा रही है

नई दिल्‍ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि युवा बल्‍लेबाज केएल राहुल वनडे क्रिकेट में पांचवें स्‍थान के लिए उपयुक्‍त हैं, लेकिन उन्‍होंने साथ ही सलाह दी कि टीम प्रबंधन को सुरेश रैना और अन्‍य विकल्‍पों पर भी ध्‍यान देना चाहिए। केएल राहुल ने जनवरी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संपन्‍न वनडे सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी की और काफी दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड में भी सीमित ओवर क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। कर्नाटक के बल्‍लेबाज ने 50 ओवर प्रारूप में विकेटकीपिंग भी की।

भारत के लिए 37 टेस्‍ट और 74 वनडे खेलने वाले मांजरेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस के सवालों के जवाब दिए। मांजरेकर से पूछा गया कि भारतीय टीम को वनडे में नंबर-5 पर केएल राहुल के साथ बने रहना चाहिए या फिर उनकी जगह किसी और बल्‍लेबाज को मौका मिलना चाहिए। मांजरेकर ने इसके जवाब में कहा, 'इस समय के लिए राहुल एकदम सही विकल्‍प है। मगर हमें रैना और अन्‍य विकल्‍पों पर भी ध्‍यान देना चाहिए ताकि अगर राहुल टॉप ऑर्डर में खेले तो मिडिल ऑर्डर में कोई धाकड़ खिलाड़ी हो।'

नंबर-4 पर इन्‍हें चुना

मुंबई के पूर्व बल्‍लेबाज से पूछा गया कि ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्‍व कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 और ऑलराउंडर के लिए कौन से खिलाड़ी उपयुक्‍त हैं। इस पर कमेंटेटर रह चुके मांजरेकर ने श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या को चुना। मुंबई के रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन पर भी मांजरेकर ने अपनी राय प्रकट की। उन्‍होंने कहा कि मुंबई को रणजी ट्रॉफी में शानदार लीडर की कमी खली।

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी है जबकि उसके पास स्‍टार खिलाड़‍ियों की फौज है। मांजरेकर से पूछा गया कि मुंबई से अच्‍छे तेज गेंदबाज क्‍यों नहीं निकल रहे हैं? इस पर मांजरेकर ने जवाब दिया, 'मुंबई रणजी क्रिकेट का मामला बहुत आसान है। अच्‍छे नेतृत्‍व की कमी। मेरा यहां सिर्फ टीम के कप्‍तान को लेकर ही मतलब नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल