- शाकिब अल हसन खराब व्यवहार के कारण चर्चा में हैं
- उन्होंने स्टंप पर लात मारी और अंपायर से बदतमीजी की
- अब शाकिब के खिलाफ बोर्ड द्वारा सख्त उठाया गया है
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को ढाका टी20 प्रीमियर लीग के दौरान अपने खराब व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को लीग के अगले तीन मैचों से बैन कर दिया है। साथ ही उनपर 5 लाख बांग्लादेशी टका (लगभग 4 लाख 32 हजार रुपए) का फाइन भी लगाया गया है। बता दें कि शाकिब ने शुक्रवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अबाहानी लिमिटेड के मैच में स्टंप पर लात मारी थी और अंपायर के साथ बदतमीजी की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक ने इस हरकत पर काफी नाराजगी का इजहार किया।
'ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिस की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इमाम अहमद ने कहा, 'मैच रैफरी की रिपोर्ट में कहा गया कि उसने दो अपराध किए। उसने स्टंप को लात मारी और फिर स्टंप उखाड़ा। इसके लिए उस पर तीन मैचों का प्रतिबंध और पांच लाख टका जुर्माना लगाया गया है।' वह डीपीएल के आठवें, नौवें और दसवें दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे।
आखिर किस बात पर गुस्सा हो गए शाकिब?
दरअसल, ऑलराउंडर शाकिब ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर अपना आपा खोया। वह टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने अबाहानी लिमिटेड के मुशफिकुर रहीम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज किए जाने पर स्टंप पर लात मारी। दूसरी हरकत शाकिब ने अबाहानी की पारी के न्यूनतम छह ओवर पूरे होने में एक गेंद बाकी रहने पर की। उस समय अंपायर ने कवर्स बुला लिए थे, जिस पर शाकिब मिडआफ से भागे और स्टंप उखाड़ दिया। ऐसे में मैच कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। हालांकि, मैच जब बहाल हुआ तो शाकिब की टीम आराम से जीत गई।
शाकिब ने अपनी हरकत पर मांगी माफी
शाकिब ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।’’
शाकिब के बचाव में उतरी पत्नी उम्मे
शाकिब की पत्नी उम्मे अल हसन ने मैदान पर अपना आपा खो बैठने के मामले में पति का बचाव किया है। उम्मे अल हसन का कहना है कि उनके पति के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उम्मे ने फेसबुक पर लिखा, 'हालांकि ये देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को मीडिया द्वारा दरकिनार कर दिया गया, जो गुस्सा दिखा सिर्फ उसे हाइलाइट किया गया..असल मसला अंपायर का फैसला था, जो नजरों में आया। हेडलाइन सच में दुखद है। मुझे लगता है कि उनके खिलाफ यह एक साजिश है ताकि उन्हें हर हालात का विलेन साबित किया जा सके। अगर आप क्रिकेट फैंस हैं तो अपने एक्शन को लेकर सतर्क रहें।'