कोलंबोः श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से गॉल में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें फिट हुए उनके अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को भी शामिल किया गया है।
पूर्व कप्तान मैथ्यूज (33 वर्ष) हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में उनके अंतिम एकादश टीम में शामिल होने की उम्मीद है। यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि श्रीलंकाई टीम की अगुआई दिमुथ करूणारत्ने करेंगे और टीम को खेल एवं युवा मंत्री नमल राजपक्षे ने मंजूरी दी है।
कोरोना महामारी के कारण दोनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। दूसरा मैच 22 जनवरी से गॉल में ही शुरू होगा।
मेजबान श्रीलंका ने तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड को यह सीरीज पिछले साल मार्च में खेलनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था।
श्रीलंका की टेस्ट टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसाल जेनिथ परेरा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, ओशाडा फर्नांडो, निरोशन डिकवेला, मिनोद भनुका, लाहिरु थिरिमाने, लसिथ एम्बुलडेनिया, वानिन्दु हसरंगा, सुरेंद्र परेरा, विश्वा फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, दासुन शनाका, असिता फर्नांडो, रोशन सिल्वा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, रमेश मेंडिस और दिलरुवान परेरा, सुरवीन परेरा।