- दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला गहराता जा रहा है
- बॉलीवुड एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संदेहों से घिरी हैं और जांच के दायरे में हैं
- भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस विषय पर अपनी बात खुलकर रखी है
नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला गहराता ही जा रहा है। इसमें आए दिन कुछ नए एंगल और विवाद सामने आ रहे हैं। जहां पूरा सोशल मीडिया सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रहा है, वहीं यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कई क्रिकेटर्स ने इस मामले में चुप्पी क्यों रख रखी है। भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस मामले में अपनी बातें खुलकर रखी हैं। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मामलों के लिए क्रिकेटर्स की जिम्मेदारी होती है क्योंकि वे जनता के बीच लोकप्रिय हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में तिवारी ने कहा कि कई लोग सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनसे पूछ रहे हैं कि क्रिकेटर्स के शांत रहने के पीछे का कारण क्या है। तिवारी ने कहा कि वह उनमें से हैं, जो अपनी बात अभिव्यक्त करने पर विश्वास करते हैं, लेकिन साथ ही समझते हैं कि कुछ लोगों ने इस पर खामोशी क्यों रखी हैं। बंगाल के क्रिकेटर ने कहा, 'यह कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक था। लोगों ने मुझे टैग किया और कहा कि ज्यादातर क्रिकेटर्स इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं। मैं किसी और की तरफ से नहीं बोल सकता हूं। हर कोई यह फैसला करने का हकदार है कि उसे किस तरह अपनी जिंदगी जीना है। वह इस तरह के मामले पर कुछ कहना चाहते हैं या नहीं, यह पूरी तरह उन पर निर्भर है।'
हमारी जिम्मेदारी है: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'मेरा निजी तौर पर मानना है कि लोगों को सामने आना चाहिए। जनता के बीच लोकप्रिय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है। हमारे ईमानदार फैंस और चाहने वाले हम से काफी उम्मीदें करते हैं। उन्हें सिर्फ यही उम्मीद नहीं कि हम मैदान में जाए और बेहतर प्रदर्शन करे, लेकिन उसी समय जब हमारे देश में महत्वपूर्ण विषय पर बहस छिड़ी हो, तो लोगों को उम्मीद होती है कि हम सामने आकर कुछ कहे। मगर मैं समझता हूं कि क्यों ज्यादा क्रिकेटर्स ने सामने आकर कुछ नहीं कहना ठीक समझा। वह इस मामले में व्हवहार कुशल बने रहना चाहते हैं। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं। मगर मैं इस तरह खामोशी से बैठने वालों में से नहीं हूं।'
मनोज तिवारी के ट्वीट में तंज
मनोज तिवारी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती मामले में ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त की थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी लालची लोगों के लिए। यह नीचे तक पढ़े। पैसा सिर्फ आलसी लड़कियों को प्रभावित करता है। जब कोई महिला कड़ी मेहनत करती है, तो पैसों के साथ वाला आदमी बोनस होता है न कि आगे बढ़ने की सीढ़ी।'
जहां तक मामले की बात करें, तो जनता की भावनाएं रिया के खिलाफ हैं, और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है और इसकी जांच तेजी से चल रही है।